रांची: प्रदेश के गरीब बीमार और असाध्य रोग से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर उनका इलाज करवाया जाएगा. इसके लिए निरोगी भवः नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सभी जिले में टीम गठित कर ली गई है.
समुचित इलाज कराई जाएगी
झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव मोहम्मद शाकिर ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा के आदेश से राज्य में ऐसे गरीब परिवार जो बीमारी से ग्रसित है और अपना इलाज नहीं करवा रहे है. उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है. वैसे लोगों को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज करवाया जाएगा. साथ ही उन्हें सरकारी सुविधा भी दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा असाध्य रोग से ग्रसित लोग बीमारी का इलाज नहीं कर पा रहे है. वैसे लोगों को भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार की तरफ से जो योजना चलाई जा रही है, उसका लाभ दिलाएगी और उसका इलाज भी करवाएगी.