रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए एक बार फिर झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी(झालसा) आगे आया है. झालसा ने जरूरतमंद लोगों को चिकित्सीय परामर्श और आवश्यक दवा मिले, इसको लेकर राज्य स्तर और जिला स्तर पर वॉर रूम का गठन किया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा
सुबह आठ से रात आठ बजे तक ले सकते हैं परामर्श
झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के मुख्यालय रांची से पूरी व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए एक राज्य स्तरीय कमिटी बनाई गई है जो प्रबंधन सेल के नाम से भी जाना जाएगा. यह कोविड-19 संक्रमित को हर संभव मदद दिलाएगा. कोविड-19 संक्रमित और उनके परिजन ऑडियो या वीडियो कॉल कर यहां से मदद ले सकते हैं. इसमें जिले के सिविल सर्जन द्वारा सीनियर डॉक्टर, वॉलेंटियर और पारा मेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाओं और ऑक्सीजन के साथ मौजूद रहेंगे. हर वॉर्ड रूम सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक कार्य करेगा.