रांचीः राज्य के सरकारी स्कूलों को सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) की मान्यता दिलाने को लेकर एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी गई है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है. उस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा गया है. इसके तहत शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 80 विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू करने की बात कही गई है. इसके साथ ही 25 विद्यालयों को सीबीएसई की मान्यता दिलाने को लेकर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
80 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने कहा कि राज्य के 80 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी. यह सभी स्कूल उत्कृष्ट स्कूल बनाए जाएंगे. वहीं 4416 स्कूल को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. जबकि इसी सत्र से 25 स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई जाएगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. पिछली सरकार में भी राज्य के कुछ सरकारी स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाने को लेकर कवायद की गई थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी थी. एक बार फिर इस योजना को हेमंत सरकार धरातल पर उतारने को लेकर कोशिश कर रही है. इसी के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकार के पास इस मामले में एनओसी लेने को लेकर प्रस्ताव भेजा है. जिन विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलाई जाएगी. उनका चयन भी कर लिया गया है. इसके तहत हर जिले के एक-एक बालिका विद्यालय, 1-1 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलावा सभी जिला स्कूल को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें- IIM में स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट फॉर्म के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन आज, शिक्षाविद एक-दूसरे के साथ अनुभव करेंगे साझा
इन स्कूलों को दिलाई जाएगी पहले चरण में सीबीएसई की मान्यता
पहले चरण में इन स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाने को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां की जा रहीं हैं.
- जिला स्कूल, रांची
- जिला स्कूल, पलामू
- जिला स्कूल, चाईबासा
- जिला स्कूल, हजारीबाग
- जिला स्कूल, धनबाद
- राम रूद्र प्लस टू स्कूल, बोकारो
- राज्य संपोषित हाई स्कूल, चतरा
- हाई स्कूल पंजाबा, गिरिडीह
- सीएम प्लस टू स्कूल, कोडरमा
- गांधी स्मारक हाई स्कूल, रामगढ़
- एसएस प्लस टू हाई स्कूल, गुमला
- नदिया हिंदू हाई स्कूल, लोहरदगा
- एसएस प्लस टू हाई स्कूल, खूंटी
- टीवीएस हाई स्कूल, धुर्वा
- आरके रामा साहू स्कूल, गढ़वा
- राजकीयकृत प्लस टू, लातेहार
- राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल बर्मामाइंस, जमशेदपुर
- एनआर प्लस टू, सरायकेला
- आरएल सर्राफ हाई स्कूल, देवघर
- जेबीसी प्लस टू, जामताड़ा
- पाकुड़ राज् प्लस टू स्कूल, पाकुड़
- एमएस पुलिस लाइन, साहिबगंज
- राजकीय कृत प्लस टू हाई स्कूल, गोड्डा