रांची: कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. एहतियातन 27 से 30 अप्रैल तक होने वाली JEE मेंस की परीक्षा स्थगित हो गई है. इसके अलावा झारखंड 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. एनटीए की ओर से कहा गया है कि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पिछले साल के मुकाबले खूंटी में कोरोना के ज्यादा मामले, जिला प्रशासन लापरवाही का आरोप
बता दें कि JEE मेंस की परीक्षा 20 अप्रैल को राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी. लेकिन अब परीक्षार्थियों को समय मिल गया है. एनटीए ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि एनटीए अभ्यास एप के माध्यम से परीक्षार्थी घर में बैठकर तैयारी कर सकते हैं. किसी भी अपडेट के लिए एनटीए के अधिकारिक वेबसाइट को परीक्षार्थी समय समय पर देखें. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए टोल फ्री नंबर 011-407599000 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा jeemain@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में कोरोना के 1410 मामले, प्रदेश में 3838 नए मरीज, शनिवार को 30 की हुई मौत
15वें वित्त आयोग की परीक्षा स्थगित
वहीं दूसरी ओर झारखंड में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायतों में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली के लिए 20 अप्रैल को आयोजित होने वाली विषय ज्ञान से संबंधित परीक्षा भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित हो गई है. वित्त आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के संबंध में आदेश जारी किया जाएगा. विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की है और संबंधित परीक्षार्थियों को कई माध्यमों के जरिए जानकारी भी दे दी गई है.