ETV Bharat / state

रांचीः जेईई मेंस के दूसरे दिन की परीक्षा शुरू, परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:39 AM IST

रांची में जेईई मेंस के दूसरे दिन की परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई. जिले के दो केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. दूसरे राज्यों के भी तमाम विद्यार्थी परेशानियां उठाकर केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे हैं.

jee mains exam start in ranchi
जेईई मेंस के दूसरे दिन की परीक्षा शुरू

रांचीः जेईई मेंस की दूसरे दिन की परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. वे भविष्य संवारने के लिए कोरोना ही नहीं हर खतरे का जोखिम उठाने के लिए तैयार दिखे. पहली पाली में परीक्षार्थी सुबह 9:30 से 12:30 तक इम्तिहान देंगे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 से 6:00 तक होगी. इधर परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. दूसरी पाली में 1:00 बजे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. परेशानी उठाकर पड़ोसी राज्यों तक से विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे हैं.

परीक्षार्थियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

आईआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई मेंस की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं . एक से 6 सितंबर तक जेईई मेंस की परीक्षा राज्य के लगभग 8 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हो रही है .पहले दिन 45 फीसदी छात्र-छात्रा परीक्षा देने नहीं पहुंच सके थे. दूसरे दिन की परीक्षा रांची के टाटीसिलवे और तुपुदाना परीक्षा केंद्र पर आयोजित हो रही है. दोनों परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर राज्य के जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य से भी परीक्षार्थी इम्तिहान देने पहुंच रहे हैं. हालांकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बोकारोः कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए JEE मेंस की परीक्षा शुरू, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

केंद्रों के पास भीड़

जेईई मेंस के दूसरे दिन शहर के टाटीसिलवे स्थित पीसीएफ/ एसआरएस पार्क और तुपुदाना स्थित टीसीएस डिजिटल जोन में परीक्षा केंद्र है . परीक्षा से पहले केंद्रों के आसपास भीड़ जुट रही है. 6 सितंबर तक विद्यार्थी जेईई मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे. सुबह 9:30 से 12:30 तक की पहली पाली की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 7:30 बजे ही रिपोर्टिंग करना है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 से 6:00 तक होगी. दूसरे दिन की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के साथ कई अभिभावक केंद्र तक पहुंचे हैं .अभिभावकों का कहना था कि यदि परीक्षा दिलाने नहीं आते तो बच्चों का एक साल बर्बाद हो जाता .

रांचीः जेईई मेंस की दूसरे दिन की परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. वे भविष्य संवारने के लिए कोरोना ही नहीं हर खतरे का जोखिम उठाने के लिए तैयार दिखे. पहली पाली में परीक्षार्थी सुबह 9:30 से 12:30 तक इम्तिहान देंगे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 से 6:00 तक होगी. इधर परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. दूसरी पाली में 1:00 बजे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. परेशानी उठाकर पड़ोसी राज्यों तक से विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे हैं.

परीक्षार्थियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

आईआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई मेंस की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं . एक से 6 सितंबर तक जेईई मेंस की परीक्षा राज्य के लगभग 8 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हो रही है .पहले दिन 45 फीसदी छात्र-छात्रा परीक्षा देने नहीं पहुंच सके थे. दूसरे दिन की परीक्षा रांची के टाटीसिलवे और तुपुदाना परीक्षा केंद्र पर आयोजित हो रही है. दोनों परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर राज्य के जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य से भी परीक्षार्थी इम्तिहान देने पहुंच रहे हैं. हालांकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बोकारोः कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए JEE मेंस की परीक्षा शुरू, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

केंद्रों के पास भीड़

जेईई मेंस के दूसरे दिन शहर के टाटीसिलवे स्थित पीसीएफ/ एसआरएस पार्क और तुपुदाना स्थित टीसीएस डिजिटल जोन में परीक्षा केंद्र है . परीक्षा से पहले केंद्रों के आसपास भीड़ जुट रही है. 6 सितंबर तक विद्यार्थी जेईई मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे. सुबह 9:30 से 12:30 तक की पहली पाली की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 7:30 बजे ही रिपोर्टिंग करना है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 से 6:00 तक होगी. दूसरे दिन की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के साथ कई अभिभावक केंद्र तक पहुंचे हैं .अभिभावकों का कहना था कि यदि परीक्षा दिलाने नहीं आते तो बच्चों का एक साल बर्बाद हो जाता .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.