ETV Bharat / state

रांचीः जेईई मेंस और एनडीए की परीक्षाएं हुई समाप्त, अब 13 सितंबर को नीट की एग्जाम

रांची के 47 विभिन्न केंद्रों पर रविवार को एनडीए की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षार्थियों ने जानकारी दी है कि परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उन्हें बैठाया गया.

jee mains and nda exams held at ranchi, जेईई मेंस और एनडीए की परीक्षाएं हुई समाप्त
परीक्षा केंद्र
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:20 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के 47 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा आयोजित हुई. राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के परीक्षार्थी भी इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए. गौरतलब है कि परीक्षार्थियों ने जानकारी दी है कि परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उन्हें बैठाया गया.

देखें पूरी खबर

कई परीक्षार्थी नदारद

कोरोना वायरस के दौरान यूपीएससी की ओर से एनडीए की परीक्षा आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि झारखंड के तमाम जिलों के परीक्षार्थियों के लिए राजधानी रांची में ही सेंटर बनाए गए थे. कुल 47 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षाएं आयोजित हुई. दो पाली में आयोजित इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों में उत्साह दिखा, लेकिन 20 हजार 47 परीक्षार्थियों में कुल परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्रों पर नहीं पहुंचे. परीक्षार्थियों की मानें तो परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उन्हें बैठाया जरूर गया. लेकिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी कम थी. एक परीक्षा हॉल में 20 सिटिंग क्षमता रखे जाने के बावजूद एक हॉल में अधिक से अधिक 10 से 15 ही विद्यार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार एनडीए की पेपर में नॉर्मल सवाल पूछे गए. गणित विषय थोड़ा हार्ड था, साथ ही जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल उलझाने वाला था .

परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगने से अभिभावक दिखे परेशान

एग्जाम सेंटर से निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. हालांकि अभिभावक परीक्षा केंद्रों के बाहर काफी परेशान दिखे. तमाम परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाने के कारण अभिभावकों को काफी परेशानी हुई. अभिभावकों की मानें तो केंद्रों के बाहर बैठने की भी जगह नहीं थी. ऐसे में कहीं बैठ कर मोबाइल के जरिए समय काटना भी मुश्किल हो गया था. काफी परेशानियों से जूझते हुए अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों तक भी पहुंचे थे. 95 फीसदी अभिभावक निजी वाहन से विभिन्न जिलों और झारखंड से सटे राज्यों के शहरों से भी पहुंचे थे. अभिभावकों का कहना था की लॉकडाउन के कारण परेशानियां बढ़ी है. यातायात का समुचित साधन नहीं होने की वजह से काफी समस्या हुई है.

और पढ़ें- दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने जीत का किया दावा

13 सितंबर को 25 केंद्रों पर नेट की परीक्षा

इधर 1 सितंबर से शुरू हुई जेईई मेन परीक्षा भी रविवार को समाप्त हो गई. गौरतलब है कि राजधानी रांची के दो केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित हो रही थी. टाटीसिल्वे और तुपुदाना में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इन दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की उपस्थिति दिखी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को एग्जाम दिलवाया गया. अब एनटीए की ओर से ली जाने वाली नेट की परीक्षा 13 सितंबर को रांची के 25 स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. रांची के 13 हजार परीक्षार्थी नेट के एग्जाम में शामिल होंगे. इसकी भी तैयारी परीक्षा केंद्र संचालक और जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई है.

रांचीः राजधानी रांची के 47 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा आयोजित हुई. राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के परीक्षार्थी भी इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए. गौरतलब है कि परीक्षार्थियों ने जानकारी दी है कि परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उन्हें बैठाया गया.

देखें पूरी खबर

कई परीक्षार्थी नदारद

कोरोना वायरस के दौरान यूपीएससी की ओर से एनडीए की परीक्षा आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि झारखंड के तमाम जिलों के परीक्षार्थियों के लिए राजधानी रांची में ही सेंटर बनाए गए थे. कुल 47 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षाएं आयोजित हुई. दो पाली में आयोजित इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों में उत्साह दिखा, लेकिन 20 हजार 47 परीक्षार्थियों में कुल परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्रों पर नहीं पहुंचे. परीक्षार्थियों की मानें तो परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उन्हें बैठाया जरूर गया. लेकिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी कम थी. एक परीक्षा हॉल में 20 सिटिंग क्षमता रखे जाने के बावजूद एक हॉल में अधिक से अधिक 10 से 15 ही विद्यार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार एनडीए की पेपर में नॉर्मल सवाल पूछे गए. गणित विषय थोड़ा हार्ड था, साथ ही जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल उलझाने वाला था .

परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगने से अभिभावक दिखे परेशान

एग्जाम सेंटर से निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. हालांकि अभिभावक परीक्षा केंद्रों के बाहर काफी परेशान दिखे. तमाम परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाने के कारण अभिभावकों को काफी परेशानी हुई. अभिभावकों की मानें तो केंद्रों के बाहर बैठने की भी जगह नहीं थी. ऐसे में कहीं बैठ कर मोबाइल के जरिए समय काटना भी मुश्किल हो गया था. काफी परेशानियों से जूझते हुए अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों तक भी पहुंचे थे. 95 फीसदी अभिभावक निजी वाहन से विभिन्न जिलों और झारखंड से सटे राज्यों के शहरों से भी पहुंचे थे. अभिभावकों का कहना था की लॉकडाउन के कारण परेशानियां बढ़ी है. यातायात का समुचित साधन नहीं होने की वजह से काफी समस्या हुई है.

और पढ़ें- दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने जीत का किया दावा

13 सितंबर को 25 केंद्रों पर नेट की परीक्षा

इधर 1 सितंबर से शुरू हुई जेईई मेन परीक्षा भी रविवार को समाप्त हो गई. गौरतलब है कि राजधानी रांची के दो केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित हो रही थी. टाटीसिल्वे और तुपुदाना में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इन दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की उपस्थिति दिखी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को एग्जाम दिलवाया गया. अब एनटीए की ओर से ली जाने वाली नेट की परीक्षा 13 सितंबर को रांची के 25 स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. रांची के 13 हजार परीक्षार्थी नेट के एग्जाम में शामिल होंगे. इसकी भी तैयारी परीक्षा केंद्र संचालक और जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.