रांचीः झारखंड में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति फिर से शुरू हो गई है. बेरमो और दुमका में होने वाले उपचुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के लिए तैयार हो गया है. इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार कोरोना के इस संकट में विफल साबित हो रही है, ऐसे में जरूरत है कि भाजपा और जनता दल यूनाइटेड एक साथ होकर हेमंत सरकार को उखाड़ फेंके.
इसे भी पढ़ें- राज्य की संपदा को राज्य के हित में उपयोग करेगी राज्य सरकार: हेमंत सोरेन
जेडीयू ने लड़ा था अलग से चुनाव
गौरतलब है कि पिछले आम चुनाव में जेडीयू ने भाजपा से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरने का काम किया था, जिस वजह से जेडीयू को मुंह की खानी पड़ी थी. अब यह देखने वाली बात होगी कि जिस जेडीयू ने पिछले आम चुनाव में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने का काम किया था. वह भाजपा दुमका और बेरमो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जेडीयू के समर्थन पर कितना विचार करेगी.