रांची: डुमरी उपचुनाव ज्यों ज्यों करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां एक दूसरे के समर्थन में जुट रही हैं. जिससे झामुमो और आजसू के प्रत्याशी में किसी एक को मजबूत कर उन्हें जीत दिलाई जा सके. इसी कड़ी में जेडीयू ने झामुमो को समर्थन देने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- डुमरी उपचुनाव: मंत्री बन्ना गुप्ता चुनाव प्रचार करने पहुंचे बोकारो, ओवैसी पर बोला हमला
झारखंड जेडीयू ने इंडिया के समर्थन में प्रचार प्रचार करने का ऐलान किया है. 1 सितंबर को राज्यसभा सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो जेएमएम की प्रत्याशी बेबी देवी के लिए प्रचार कर उनके पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के बुलावे पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी के लिए वोट मांगेंगे.
जदयू की ओर से सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो मोर्चा संभालेंगे. उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर आफताब जमिल, प्रदेश महासचिव उपेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, प्रवक्ता सागर कुमार, प्रदेश सचिव वैधनाथ पासवान समेत बोकारो, गिरिडीह और धनबाद जिला के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री सह डुमरी के जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन के बाद डुमरी में उपचुनाव हो रहा है. जहां पर जेएमएम अपनी साख बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस उपचुनाव से पूर्व जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाया गया है जिससे जगरनाथ महतो के नाम पर जनता की सहानुभूति पार्टी को मिल सके. 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी के विरोध में एनडीए की ओर से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी चुनाव लड़ रही हैं.