रांची: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतिश कुमार एड़ी चोटी का जोर लगए हुए है. इसी बाबत मंगलवार (2 मई) को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. हालांकि दोनों भले ही इसे केवल शिष्टाचार वार्ता बताया है, लेकिन राजनीतक पंडितों को इसके मायने भली-भांति पता हैं. झामुमो ने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर सहमति पहले ही जता दी थी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: विपक्षी एकता को एकजुट करने वाले नीतीश कुमार के नेतृत्व का झारखंड जेडीयू को कितना लाभ, पढ़ें रिपोर्ट
जेडीयू सांसद ने क्या कहा: जेडीयू लोकसभा सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वह निजी कार्यक्रम के लिए रांची आए थे, इसी दरमियान उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की. यहां उन्होंने कहा कि वे निजी कारणों से हेमंत सोरेन से मिलने आए थे. इससे पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है. कहा कि इसी कारण वह मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत फिलहाल नहीं करेंगे.
दोनों के मुलाकात के बाद चर्चा तेज: वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक तरफ पूरे देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने में नीतीश कुमार विभिन्न राज्यों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड में भी नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय ललन सिंह रांची में मुख्यमंत्री से मुलाकात करते दिख रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच क्या गुफ्तगू हुई, इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जिस प्रकार से पूरे देश में विपक्षी एकता को लेकर नीतिश कुमार प्रयास कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि उनके बीच किस संबंध में बात-चीत हुई होगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों झामुमो के वरिय नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने मीडिया से बात-चीत के क्रम में कहा था कि वह बीजेपी के खिलाफ बन रहे मोर्चा के साथ जाएंगे.