रांची: पहले चरण के मतदान के लिए जनता दल यूनाइटेड ने 13 विधानसभा के कैंडिडेट की सूची जारी की है. 13 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशियों के नाम अभी तक आ गए हैं. देर शाम तक बाकी सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है.
ये भी देखें- झारखंड के 15 हजार वारंटियों की तलाश में जुटी पुलिस, चुनाव से पहले जेल भेजने का टारगेट
प्रत्याशियों के नाम और विधामसभा सीट
- छतरपुर- सुधा चौधरी
- मनिका- रामेश्वर उरांव
- बिश्रामपुर- ब्रह्मदेव प्रसाद
- हुसैनाबाद- आदित्य चंदेल
- भवनाथपुर- शकुंतला जायसवाल
- गढ़वा- पतंजलि केशरी
- बिशुनपुर- पुष्पलता देवी
आपको बता दें कि इन सभी सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होना है. 30 नवंबर को 13 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे.