रांची: झारखंड में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही जदयू ने लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. झारखंड दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बुधवार 29 नवंबर को राजधानी रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारी और नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ-साथ पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर मंथन होता रहा.
स्टेट गेस्ट हाउस सभागार में आयोजित इस बैठक के दरमियान झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो सहित पार्टी के कई नए और पुराने नेता उपस्थित थे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को संगठन मजबूती को लेकर कई निर्देश दिए. बैठक में झारखंड में जदयू को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को तेज करने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का होमवर्क दिया गया.
लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ेंगे, किसी के भरोसे नहीं हैं हम: झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. झारखंड जदयू हाल के दिनों में अपनी गतिविधि को तेज करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कहते हैं कि चुनाव की घोषणा होने के बाद ही पता चलेगा कि हम कौन सी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं अभी तो प्राथमिकता संगठन को मजबूत करने का है. हालांकि झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है. जब उनसे पूछा गया कि INDIA गठबंधन में आपको सीट मिलेगा तो उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि सीट मिले या नहीं मिले हम चुनाव लड़ेंगे हम किसी के भरोसे बैठे नहीं हैं.
अशोक चौधरी का यह बयान वाकई में झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर चल रही खींचतान को इंगित करता है. इतना ही नहीं एक नए समीकरण को भी जन्म देने का इशारा कर रहा है. अशोक चौधरी को झारखंड में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत एक बार फिर 6 दिसंबर से वे रांची में कैंप करने वाले हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति झारखंड में क्या हो इस पर भी मंथन की गई और प्रदेश इकाई को पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. बैठक में हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झारखंड दौरे को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई मगर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जरूर यह संकेत दे दिया है कि आनेवाले समय में वो यहां आयेंगे. बैठक में पूर्व विधायक सुधा चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ विनय भगत, सागर आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में इंडिया गठबंधन की राह नहीं है आसान, सीटों पर दावेदारी से खड़े हो रहे सवाल