ETV Bharat / state

बीजेपी के शासनकाल में जनता में भय का माहौल: जेडीयू - संथाल परगना में जेडीयू

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि जन भावना यात्रा की पहली फेज पलामू प्रमंडल से 12 सितंबर को किया गया और 10 अक्टूबर से संथाल परगना के इलाकों में जेडीयू जनता के बीच जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर झारखंड की जनता में भय का माहौल है.

बीजेपी के शासनकाल में जनता में भय का माहौल
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:21 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी चुनावी रैली में जा रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टी जेएमएम भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इन सब को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड भी जनता के बीच जाकर नए विकल्प के रूप में खुद को साबित करने में जुटी है.

देखें पूरी खबर

जन भावना यात्रा की दूसरी फेज

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन भावना यात्रा की जानकारी देते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि जन भावना यात्रा की पहली फेज पलामू प्रमंडल से 12 सितंबर को किया गया. वहीं, 25 सितंबर से जन भावना यात्रा की दूसरी फेज में उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर में लोगों के बीच जेडीयू पार्टी जाने का काम कर रही हैं और तीसरी फेज में 10 अक्टूबर से संथाल परगना इलाकों में जेडीयू जनता के बीच जाएगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में JDU करेगी 'जन भावना यात्रा' की शुरुआत, बिहार के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

सरकारी विद्यालयों से बच्चे की संख्या हो रही हैं कम

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में झारखंड के सरकारी विद्यालयों से बच्चे की संख्या कम हो रही है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों में संख्या बढ़ रही है, इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विफल है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर झारखंड की जनता में भय का माहौल बना हुआ है.

मुर्मू ने कहा कि बीजेपी सीएनटी-एसपीटी एक्ट को तोड़ना चाहती है और राज्य में अल्पसंख्यक वर्ग को बीजेपी समाप्त करना चाहती है, जिससे झारखंड के आदिवासी और मुसलमान लोगों में डर का माहौल है. वहीं, उन्होंने पिछले दिनों आंगनबाड़ी सेविकाओं पर सरकार की ओर से किए गए लाठीचार्ज को लेकर निंदा की है.

जेएमएम पर भी हमला

सालखन मुर्मू ने जेएमएम पर भी हमला करते हुए कहा कि पिछले 19 सालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन चार बार मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का विकास एक बेहतर स्तर पर नहीं हो पाया है. इसीलिए जन भावना यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाकर यह संदेश दे रहे हैं कि इस बार जनता जेडीयू को एक नया विकल्प के रूप में चुने, ताकि बिहार की तरह झारखंड में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गाथा लिखी जा सके.

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी चुनावी रैली में जा रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टी जेएमएम भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इन सब को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड भी जनता के बीच जाकर नए विकल्प के रूप में खुद को साबित करने में जुटी है.

देखें पूरी खबर

जन भावना यात्रा की दूसरी फेज

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन भावना यात्रा की जानकारी देते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि जन भावना यात्रा की पहली फेज पलामू प्रमंडल से 12 सितंबर को किया गया. वहीं, 25 सितंबर से जन भावना यात्रा की दूसरी फेज में उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर में लोगों के बीच जेडीयू पार्टी जाने का काम कर रही हैं और तीसरी फेज में 10 अक्टूबर से संथाल परगना इलाकों में जेडीयू जनता के बीच जाएगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में JDU करेगी 'जन भावना यात्रा' की शुरुआत, बिहार के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

सरकारी विद्यालयों से बच्चे की संख्या हो रही हैं कम

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में झारखंड के सरकारी विद्यालयों से बच्चे की संख्या कम हो रही है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों में संख्या बढ़ रही है, इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विफल है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर झारखंड की जनता में भय का माहौल बना हुआ है.

मुर्मू ने कहा कि बीजेपी सीएनटी-एसपीटी एक्ट को तोड़ना चाहती है और राज्य में अल्पसंख्यक वर्ग को बीजेपी समाप्त करना चाहती है, जिससे झारखंड के आदिवासी और मुसलमान लोगों में डर का माहौल है. वहीं, उन्होंने पिछले दिनों आंगनबाड़ी सेविकाओं पर सरकार की ओर से किए गए लाठीचार्ज को लेकर निंदा की है.

जेएमएम पर भी हमला

सालखन मुर्मू ने जेएमएम पर भी हमला करते हुए कहा कि पिछले 19 सालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन चार बार मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का विकास एक बेहतर स्तर पर नहीं हो पाया है. इसीलिए जन भावना यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाकर यह संदेश दे रहे हैं कि इस बार जनता जेडीयू को एक नया विकल्प के रूप में चुने, ताकि बिहार की तरह झारखंड में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गाथा लिखी जा सके.

Intro:झारखंड में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी चुनावी रैली में जा रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टी जेएमएम भी चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

वहीं इन सब को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड भी जनता के बीच जाकर नए विकल्प के रूप में खुद को साबित करने में जुटी है।





Body:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन भावना यात्रा की जानकारी देते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि जन भावना यात्रा की पहली फेज पलामू प्रमंडल से 12 सितंबर को किया गया,वहीं 25 सितंबर से जन भावना यात्रा की दूसरी फेज में उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर में लोगों के बीच जेडीयू पार्टी जाने का काम कर रही है वहीं तीसरी फेज में 10 अक्टूबर से संथाल परगना इलाकों में जेडीयू जनता के बीच जाएगी।

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में झारखंड के सरकारी विद्यालयों से बच्चे की संख्या कम हो रही है, वहीं प्राइवेट स्कूलों में संख्या बढ़ रही है, इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विफल है। वहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर झारखंड की जनता में डर और भय का माहौल बन गया है, क्योंकि बीजेपी सीएनटी-एसपीटी एक्ट को तोड़ना चाहती है और राज्य में अल्पसंख्यक वर्ग को बीजेपी समाप्त करना चाहती है जिस वजह से झारखंड के आदिवासी और मुसलमान लोगों में डर का माहौल समा गया है।वहीं उन्होंने पिछले दिनों आंगनबाड़ी सेविकाओं पर सरकार द्वारा किए लाठीचार्ज को लेकर सरकार की निंदा की।







Conclusion:सालखन मुर्मू ने जेएमएम पर भी हमला करते हुए कहा कि पिछले 19 वर्षों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन चार बार मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का विकास एक बेहतर स्तर पर नहीं हो पाया है, इसीलिए जन भावना यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाकर यह संदेश दे रहे हैं कि इस बार जनता जेडीयू को एक नया विकल्प के रूप में चुने ताकि बिहार की तरह झारखंड में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गाथा लिखी जा सके।

बाइट- सालखन मुर्मू, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू, झारखंड।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.