दिल्ली: बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने लोकसभा में 'सप्लीमेंट्री डिमांड्स फॉर ग्रांट्स 2020-21 पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के तहत नौकरी की मांग 6 करोड़ से घटकर 2 करोड़ से नीचे आ गई है, लेकिन अनलॉक के बाद अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है. उन्होंने कहा कि सप्लीमेंट्री डिमांड्स फॉर ग्रांट्स आत्मनिर्भरता के लिए एक घोषणा पत्र है.
बीजेपी सांसद ने बताया कि सप्लीमेंट्री डिमांड्स फॉर ग्रांट्स 2.35 लाख करोड़ का है, जिसमें 1.66 लाख करोड़ अत्यधिक खर्च है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों को 4 हजार 905 करोड़ दिए गए हैं, वहीं आईसीएमआर को 2 हजार 475 करोड़ रुपये दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के वैक्सीन रिसर्च के लिए बायोटेक को रिसर्च के लिए 350 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
इसे भी पढे़ं:- सदन में दिखा कोरोना का असर, प्रथम अनुपूरक बजट पेश, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
जयंत सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश की नैया एक ऐसे मांझी के हाथ में है, जो पूरे देश को सुरक्षा की ओर ले जा रहे हैं, पीएम मोदी देश को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सभी देशों के पीएम की लोकप्रियता घटती चली जा रही है, लेकिन पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, क्योंकि उन्होंने उस आपदा को अवसर बनाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को सिर्फ बचाने में नहीं, बल्कि बदलने में लगी हुई है.