ETV Bharat / state

बीएसएफ अकादमी टेकनपुर का रांची में कार्यक्रमः देखिए जवानों का हैरतअंगेज कारनामा - Ranchi news update

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर का रांची में कार्यक्रम हुआ. टेकनपुर की विश्वविख्यात जांबाज मोटरसाइकिल सवार टीम ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से सबको हैरान कर दिया.

jawans-of-bsf-academy-tekanpur-showing-tricks-on-bike-in-ranchi
बीएसएफ अकादमी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 9:00 PM IST

रांचीः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कांके रोड स्थित नई पुलिस लाइन में सीमा सुरक्षा बल के जांबाज टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर करतब प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की विश्वविख्यात जांबाज मोटरसाइकिल सवार टीम ने रांची नई पुलिस लाइन कांके रोड में अपने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सवः बीएसएफ के जांबाज पहुंचे रांची, बुलेट पर दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को इस टीम के अदभुत कारनामों और बहादुरी से रूबरू कराना. इसके अलावा आम लोगों के बीच देश प्रेम की भावना जगाना है. कार्यक्रम का प्रारंभ निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, टीम कप्तान द्वारा पोल राइडिंग द्वारा किया गया. जिसमें उन्होंने 16 फीट 5 इंच पोल पर खड़े होकर सभी मौके पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार जवानों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए.

देखें वीडियो

इसमें चलती मोटरसाइकिल पर जवान द्वारा हिमालय की आकृति बनाना, शीर्षासन करना, सेल्फी पोज, मछली की आकृति, चेस्ट जंप जैसे करतब से उपस्थित दर्शक रोमांचित हो गए. राज्यपाल रमेश बैस ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम की मैदान में आकर सराहना की. इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड और जैज बैंड ने विशेष सांस्कृतिक एवं देशभक्त गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी.

Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
बीएसएफ जवानों का करतब
Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
आग के बीच से स्टंट करता जवान


इस कार्यक्रम में डीजीपी पुलिस नीरज सिन्हा, उपायुक्त रांची छवि रंजन, बीएसएफ आईजी परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआईजी सीडी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खांची, बीएसएफ कमांडेंट मुकुंद झा, बीएसएफ सेकेंड-इन-कमांडेंट मनोज कुमार मेहता सहित सेना के पदाधिकारी उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. यहां बता दें कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर 2018 में इन जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया था. इस टीम के प्रदर्शन को देखकर तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपने आपको रोक नहीं पाए और जांबाज मोटरसाइकिल टीम की बहादुरी की भरपूर प्रशंसा की थी.

Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
जवानों के हैरतअंगेज करतब
Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
बाइक पर करतब दिखाता जवान

रांचीः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कांके रोड स्थित नई पुलिस लाइन में सीमा सुरक्षा बल के जांबाज टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर करतब प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की विश्वविख्यात जांबाज मोटरसाइकिल सवार टीम ने रांची नई पुलिस लाइन कांके रोड में अपने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सवः बीएसएफ के जांबाज पहुंचे रांची, बुलेट पर दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को इस टीम के अदभुत कारनामों और बहादुरी से रूबरू कराना. इसके अलावा आम लोगों के बीच देश प्रेम की भावना जगाना है. कार्यक्रम का प्रारंभ निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, टीम कप्तान द्वारा पोल राइडिंग द्वारा किया गया. जिसमें उन्होंने 16 फीट 5 इंच पोल पर खड़े होकर सभी मौके पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार जवानों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए.

देखें वीडियो

इसमें चलती मोटरसाइकिल पर जवान द्वारा हिमालय की आकृति बनाना, शीर्षासन करना, सेल्फी पोज, मछली की आकृति, चेस्ट जंप जैसे करतब से उपस्थित दर्शक रोमांचित हो गए. राज्यपाल रमेश बैस ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम की मैदान में आकर सराहना की. इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड और जैज बैंड ने विशेष सांस्कृतिक एवं देशभक्त गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी.

Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
बीएसएफ जवानों का करतब
Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
आग के बीच से स्टंट करता जवान


इस कार्यक्रम में डीजीपी पुलिस नीरज सिन्हा, उपायुक्त रांची छवि रंजन, बीएसएफ आईजी परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआईजी सीडी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खांची, बीएसएफ कमांडेंट मुकुंद झा, बीएसएफ सेकेंड-इन-कमांडेंट मनोज कुमार मेहता सहित सेना के पदाधिकारी उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. यहां बता दें कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर 2018 में इन जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया था. इस टीम के प्रदर्शन को देखकर तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपने आपको रोक नहीं पाए और जांबाज मोटरसाइकिल टीम की बहादुरी की भरपूर प्रशंसा की थी.

Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
जवानों के हैरतअंगेज करतब
Jawans of BSF Academy Tekanpur showing tricks on bike in Ranchi
बाइक पर करतब दिखाता जवान
Last Updated : Apr 14, 2022, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.