रांची: आद्रा रेल मंडल की ओर से कोटशिला-पुनदाग स्टेशन के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा देरी से रांची रेलवे स्टेशन से रविवार को खुली है, लेकिन मुरी जाकर इस ट्रेन के साथ-साथ भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी मुरी रेलवे स्टेशन में ही फंस गई है. यह दोनों ट्रेनें लेट चल रही है.
रेलवे में विभिन्न निर्माण कार्यों के कारण रांची रेल मंडल को कनेक्ट करने वाली आद्रा रेल मंडल की ओर से कोटशिला-पुनदाग स्टेशन के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक दिया गया है और इस वजह से रविवार को रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 3:25 पर न खोलते हुए परिवर्तित समय एक घंटा देरी से 4:25 पर खुली. हालांकि ट्रेन मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर खड़ी है. इसके अलावा इस ट्रैफिक कॉम फॉर ब्लॉक के कारण भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी मुरी में ही फंसी हुई है. दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट हो चुकी है.
इसे भी पढे़ं:- रांची रेल मंडल को 100 पोस्ट सरेंडर का मिला आदेश, रेलवे यूनियन ने कहा- श्रमिक विरोधी है रेलवे बोर्ड
कोरोना महामारी की वजह से ट्रेनों का परिचालन कम हो रहा है. इसे देखते हुए इन दिनों दक्षिण पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल के अलावा अन्य रेल मंडल भी अपने निर्माण कार्यों को निष्पादित करने में जुटी हुई है. इसी के तहत आद्रा रेल मंडल की ओर से कोटशिला और पुनदाग रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैफिक कॉम पावर ब्लॉक लिया गया है और इसी वजह से यह दोनों ट्रेनें लेट हुई है. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है. हालांकि इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ा है.