रांची: जन आंदोलन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले राजधानी में एक प्रेस सम्मेलन आयोजन किया गया, जिसमें जन आंदोलन संयुक्त मोर्चा के संयोजक दयामणि बरला ने महागठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पूरे देश से उखाड़ फेंकने के लिए खूंटी सहित सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन को आंदोलन संयुक्त मोर्चा समर्थन देगा.
संयुक्त मोर्चा संयोजक दयामणि बरला ने कहा कि 2014 में हमने 16वीं लोकसभा चुनाव देखे थे. साथ ही चुनाव के दौरान भाजपा के लुभावने वादे भी देखे. चुनाव के दौरान भाजपा ने अच्छे दिन लाएंगे, विदेश से काला धन वापस लाएंगे, सभी गरीब खाते में 15-15 लाख भेज दिया जाएगा, 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे और महंगाई पर रोक लगाने जैसे कई वादे किए. साथ ही सबका साथ सबका विकास के नारों से आम जनों को लुगाया और सारे वादे बस लुभावने बनकर रह गए.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ना तो भारत का संविधान सुरक्षित है और ना ही देश और राज्य का लोकतंत्र. इस संकट के समय में हमने निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना है. जिसके लिए राज्य में महागठबंधन को हमारी संयुक्त मोर्चा अपना समर्थन देगा, ताकि भाजपा के जनविरोधी नीतियों को रोकते हुए जनहित में पांचवी अनुसूची और पेसा कानून सहित अन्य संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों को लागू किया जा सके.