रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने जुलाई में प्रस्तावित तमाम परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. सभी परीक्षाओं की तिथि नए सिरे से जारी की जाएंगी. जैक की ओर से संचालित मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षाएं जुलाई माह में होने जा रही थी. इसके अलावा मदरसा मध्यमा की परीक्षाएं भी जुलाई माह में ही प्रस्तावित थी. ऐसे और भी कई परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की हिदायत
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 31 जुलाई तक एक बार फिर तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की हिदायत दी है. वहीं स्कूल और शिक्षण संस्थानों में किसी भी तरीके की गतिविधि पर रोक है. इसी कड़ी में जैक की ओर से ली जाने वाली मॉडल स्कूल, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की तर्ज पर खुले विद्यालय में प्रवेश परीक्षा जुलाई माह में ही प्रस्तावित की गई थी, जोकि अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है
इसे भी पढ़ें- संगीत शिक्षक के प्रमाण पत्र मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार, जेएसएससी और जैक से मांगा जवाब
परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तिथि का निर्धारण
इसके अलावा मदरसा, वोकेशनल परीक्षा की तैयारियां भी जैक ने शुरू कर दी थी. मॉडल स्कूल में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के साथ-साथ नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर खुले स्कूल में एडमिशन के लिए भी 19 जुलाई को परीक्षाएं आयोजित की जानी थी. जैक ने जुलाई में प्रस्तावित तमाम परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. डिजास्टर डिपार्टमेंट की अनुमति मिलने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है सभी परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तिथि का निर्धारण किया जाएगा.
15 जुलाई तक मैट्रिक इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम
वहीं, जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 जुलाई तक मैट्रिक इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया जाएगा. इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट मिलाकर लगभग 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. अब तक रिजल्ट प्रकाशित हो जाता था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही समय पर नहीं हो सका. हालांकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा काफी तेजी से एक महीने के अंदर ही जो समय मिला उसी समय का सदुपयोग करते हुए तमाम उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त कर लिया गया है.