रांची: राज्य में मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरमीडिएट साइंस आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. शुक्रवार को दोपहर 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारा हुआ है. ऐसे में जिन छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jac.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, झारखंड में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम
इंटर का रिजल्ट जारी
झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. तय मापदंड के अनुसार 11वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर 80 फीसदी अंक दिए गए हैं. वहीं 20 अंक स्कूल और कॉलेज द्वारा इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं. जिन विषय में प्रायोगिक परीक्षा हुई है. उनमें इंटरनल असेसमेंट की जगह प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक दिए गए हैं और इसी आधार पर इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार किया गया है. इस वर्ष इंटरमीडिएट के तीनों संकाय मिलाकर कुल 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. लेकिन परीक्षा रद्द होने के कारण इन्हें 11वीं को आधार बनाकर प्रमोट किया गया है.
तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम
इस वर्ष साइंस में कुल 88,145 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें प्रथम श्रेणी में 56,445 विद्यार्थी सफल हुए हैं. वहीं द्वितीय श्रेणी में 19,927 विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं. वही तृतीय श्रेणी में 218 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. कुल 76,590 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. दूसरी और कॉमर्स में 33,677 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. इनमें प्रथम श्रेणी में 19,951 परीक्षार्थियों को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर पास किया गया है. वहीं द्वितीय श्रेणी में 9,987 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. तृतीय श्रेणी में 484 विद्यार्थी सफल हुए हैं. कुल 30,422 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. आर्ट्स संकाय की बात करें तो इस संकाय में 2,09,234 परीक्षार्थियों की संख्या है. जिसमें प्रथम श्रेणी में 52,177 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि द्वितीय श्रेणी में एक 1,17,245 परीक्षार्थी सफल किए गए हैं. वहीं तृतीय श्रेणी में 20,379 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी
छात्राओं ने मारी बाजी
प्रतिशत में बात करें तो साइंस में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 और आर्ट्स में 90.71 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. साइंस में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस संकाय में 86.66 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. जबकि 87.38 छात्राओं ने सफलता हासिल की है. वहीं कॉमर्स में भी छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस संकाय में 88.31 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. जबकि 92.95 छात्राएं इस संकाय में सफल घोषित किए गए हैं. वहीं आर्ट्स में 89.73 छात्र सफल हुए हैं जबकि 91.44 छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं.
जिला बार परीक्षा परिणाम
दूसरी ओर जिलावार पास परसेंटेज की बात करें तो हजारीबाग टॉप पर है. हजारीबाग के 92.24 फीसदी अंक के साथ अब्बल जिले के कैटेगरी में है. दूसरे नंबर पर कोडरमा है 92.19 फीसदी विद्यार्थी इस जिले के पास हुए हैं. तीसरे नंबर पर गिरिडीह है. 91.94 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. चौथे नंबर पर पलामू और रांची 10वें पायदान पर है. रांची में 85.42 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. सबसे अंतिम पायदान पर पाकुड़ है. यहां 72.65 फीसदी विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- JAC Result 2021: 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.93 प्रतिशत छात्र हुए पास
मैट्रिक का रिजल्ट भी बेहतर
झारखंड में मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर हुआ है. बिना परीक्षा के ही विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के कारण इस बार पास किया गया है. 95.93 फीसदी विद्यार्थी मैट्रिक में पास हुए हैं. नौवीं के अंक के आधार पर परीक्षार्थियों का रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है.
परिणाम से संतुष्ट नहीं तो होगा स्पेशल एग्जाम
मौके पर जैक की ओर से जानकारी दी गई कि अगर कोई विद्यार्थी इस परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो जैक द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है उस पोर्टल पर वह पूरे पर परीक्षा विवरण के साथ अपना आवेदन देंगे और एक एफिडेविट भी देंगे उसके बाद उनका स्पेशल एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा.
जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने यह भी कहा कि जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं होंगे उनके लिए एक ग्रीवांस सेल का गठन किया गया है. grievanccellejac2021jacexam@gmail.com इसमें परीक्षार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं जैक हर संभव कोशिश करेगा परीक्षार्थियों की शिकायत का निपटारा हो. इस ग्रीवांस सेल में 30 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक शिकायत दर्ज करवाए जा सकते हैं.