रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 2021 में होने वाले आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है. इस साल ओएमआर शीट के जरिए परीक्षाएं ली जा रही है.
जैक के वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर मॉडल प्रश्न पत्र विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं. मॉडल प्रश्न पत्रों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से जुड़े प्रश्नों के संबंध में जानकारी दी गई है. ढाई-ढाई सौ अंक की परीक्षा ली जाएगी. 2021 में ये परीक्षा फरवरी या मार्च में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक साल परीक्षाएं जनवरी में आयोजित होती थी. कोरोना महामारी के कारण परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है. जैक की ओर से जानकारी मिली है कि 28 दिसंबर तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल वोकेशनल और मदरसा मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इस साल पाठ्यक्रमों में भी कटौती की गई है. 60 फीसदी पाठ्यक्रमों से ही मैट्रिक, इंटरमीडिएट के आलावा आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे.
इसे भी पढे़ं: कोरोना काल के बीच क्रिसमस की धूम, 1500 से अधिक रिक्शा चालकों को खिलाया गया खाना
आरयू ने जारी की अधिसूचना
डीएसपीएमयू से 2017- 20 में पास आउट विद्यार्थी आरयू के पीजी 2020 -22 सत्र में नामांकन के प्रक्रिया में इनसाइड की कैटेगरी में रखे गए हैं. शुक्रवार को इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इस संबंध में सभी विभागों के विभागध्यक्षों को जानकारी दे दी गई है.