ETV Bharat / state

JAC EXAM 2021: उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर जैक की तैयारी, विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण शुरू - झारखंड एकेडमिक काउंसिल खबर

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल तैयारी में जुटा है. इसके लिए विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. वहीं इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

jack preparation for answer book evaluation in ranchi
मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:17 AM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके मद्देनजर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों के प्रशिक्षण भी शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि कोराना महामारी के मद्देनजर इस बार 60 फीसदी सिलेबस पर ही यह दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.


झारखंड एकेडमिक काउंसिल
मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 परीक्षा को लेकर धीरे-धीरे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तैयारियां शुरू की जा रही है. इस वर्ष कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. साथ ही सिलेबस में 40% की कटौती की गई है. 60% सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं आयोजित होंगी. जैक की ओर से परीक्षा की तिथि भी बढ़ाने की संभावना है. पहले जेट ने 9 मार्च से परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर घोषणा की है, हालांकि शिक्षा विभाग ने तिथि बढ़ाने को लेकर जैक को निर्देश दिया है. इसे लेकर मंथन का दौर भी जारी है.


मैट्रिक इंटर परीक्षा
वहीं दूसरी ओर मैट्रिक इंटर परीक्षा 2021 की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है. जैक विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन कर परीक्षकों को किस तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है. 29 जनवरी को धनबाद में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है. इस कार्यशाला में जैक की ओर से जिला के सभी हाई स्कूल और प्लस टू विद्यालय के प्रधान अध्यापकों को परीक्षा का आयोजन और उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बारे में तमाम जानकारियां दी जाती है. विद्यालय में शिक्षकों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी. पदाधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.


इसे भी पढे़ं-देवघरः उद्योगपति गौतम अडानी ने किया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक, पत्नी संग की पूजा-अर्चना

स्थाई अनुमति को लेकर स्कूलों की हो रही है रिपोर्ट तैयार
स्थाई अनुमति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभाग की ओर से अस्थाई मान्यता और स्थाई मान्यता को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने को लेकर निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि स्थाई और अस्थाई मान्यता को लेकर जैक की ओर से स्कूलों की जैक के लिए संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. रिपोर्ट सौंपने के बाद जैक इसे लेकर फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके बाद इसकी अनुशंसा शिक्षा विभाग को दी जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से स्थापना अनुमति प्राप्त हाई स्कूलों के अस्थाई और स्थाई मान्यता के लिए सुकृति मिलेगी.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके मद्देनजर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों के प्रशिक्षण भी शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि कोराना महामारी के मद्देनजर इस बार 60 फीसदी सिलेबस पर ही यह दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.


झारखंड एकेडमिक काउंसिल
मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 परीक्षा को लेकर धीरे-धीरे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तैयारियां शुरू की जा रही है. इस वर्ष कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. साथ ही सिलेबस में 40% की कटौती की गई है. 60% सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं आयोजित होंगी. जैक की ओर से परीक्षा की तिथि भी बढ़ाने की संभावना है. पहले जेट ने 9 मार्च से परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर घोषणा की है, हालांकि शिक्षा विभाग ने तिथि बढ़ाने को लेकर जैक को निर्देश दिया है. इसे लेकर मंथन का दौर भी जारी है.


मैट्रिक इंटर परीक्षा
वहीं दूसरी ओर मैट्रिक इंटर परीक्षा 2021 की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है. जैक विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन कर परीक्षकों को किस तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है. 29 जनवरी को धनबाद में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है. इस कार्यशाला में जैक की ओर से जिला के सभी हाई स्कूल और प्लस टू विद्यालय के प्रधान अध्यापकों को परीक्षा का आयोजन और उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बारे में तमाम जानकारियां दी जाती है. विद्यालय में शिक्षकों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी. पदाधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.


इसे भी पढे़ं-देवघरः उद्योगपति गौतम अडानी ने किया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक, पत्नी संग की पूजा-अर्चना

स्थाई अनुमति को लेकर स्कूलों की हो रही है रिपोर्ट तैयार
स्थाई अनुमति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभाग की ओर से अस्थाई मान्यता और स्थाई मान्यता को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने को लेकर निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि स्थाई और अस्थाई मान्यता को लेकर जैक की ओर से स्कूलों की जैक के लिए संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. रिपोर्ट सौंपने के बाद जैक इसे लेकर फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके बाद इसकी अनुशंसा शिक्षा विभाग को दी जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से स्थापना अनुमति प्राप्त हाई स्कूलों के अस्थाई और स्थाई मान्यता के लिए सुकृति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.