ETV Bharat / state

रोम में यूनाइटेड नेशन फूड समिट का आयोजन, झारखंड के 9 वर्षीय आइवान देंगे भाषण - रांची समाचार

रोम में 16 से 18 जून तक अंतरराष्ट्रीय यूनाइटेड नेशन फूड समिट (international united nations food summit) का आयोजन किया गया है, जिसमें झारखंड के एक लाल को भी भाषण देने का मौका मिला है. रांची के हेहल डेलाटोली के रहने वाले 9 वर्षीय आइवान अभय मिंज को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण के लिए चुना गया है. वो ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

ivan-of-ranchi-will-address-speech-at-united-nations-food-summit-in-rome
रोम में भाषण देंगे आइवान
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:03 PM IST

रांची: झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और ये प्रतिभाएं किस रूप में सामने आएगी, वह किसी को भी पता नहीं है. एक बार फिर एक 9 वर्षीय बच्चे का चयन रोम में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण के लिए हुआ है. रांची के हेहल डेलाटोली के रहने वाले 9 वर्षीय आइवान अभय मिंज डीएसपीएमयू के प्रोफेसर के बेटे हैं.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं: खिलाड़ियों के लिए खुशखबरीः सिमडेगा में बन रहा है स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जानिए क्या है इसमें खास


रांची के हेहल डेलाटोली के रहने वाले हैं आइवान
राजधानी रांची के हेहल डेलाटोली के रहने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी के प्रोफेसर अभय सागर मिंज के 9 वर्षीय आइवान अभय मिंज को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण के लिए चुना गया है. आइवान को फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन फूड समिट और ग्लोबल इंडीजेनस यूथ फोरम के संयुक्त तत्वाधान में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन रोम में 16 से 18 जून तक आयोजित होगा, जिसमें आइवान ऑनलाइन जुड़ेंगे.

ivan-of-ranchi-will-address-speech-at-united-nations-food-summit-in-rome
अपने पापा के साथ आइवान



9 वर्षीय आइवान की उपलब्धि
आइवान अभय मिंज को आदिवासी देशज ज्ञान में महारत हासिल किया है. आइवान के पिता डॉ अभय सागर मिंज एंथ्रोपोलॉजी के शिक्षक हैं और उनकी मां भी एक शिक्षिका हैं. उन्होंने अपने माता-पिता से कई तरह का शिक्षा भी हासिल की है. आइवान इस समिट में आदिवासियों के देशज ज्ञान और खेती पर चर्चा करेगें. आइवान के पिता अभय सागर ने बताया कि आइवान पारंपरिक सरना प्रार्थना भी करेगा और इसकी तैयारी वह कर रहा है, इस दौरान आइवान जनजातीय देशज ज्ञान और खेती पर भी वक्तव्य देगा.

ivan-of-ranchi-will-address-speech-at-united-nations-food-summit-in-rome
आइवान


इसे भी पढे़ं: मुश्किल वक्त में भी कर रहे कड़ी मेहनत, ताकि जलता रहे आपके घर का चूल्हा


झारखंड का नाम हो रहा रोशन
जानकारी के मुताबिक आइवान के नाम की अनुशंसा एफेड के निदेशक अनीश श्रेष्ठा ने की है, जो ग्लोबल इंडीजेनस यूथ फोरम में सदस्य भी हैं. आदिवासी समुदाय के लोगों को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है. एक बार फिर झारखंड के 9 वर्षीय आइवान ने अपनी प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया है.

रांची: झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और ये प्रतिभाएं किस रूप में सामने आएगी, वह किसी को भी पता नहीं है. एक बार फिर एक 9 वर्षीय बच्चे का चयन रोम में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण के लिए हुआ है. रांची के हेहल डेलाटोली के रहने वाले 9 वर्षीय आइवान अभय मिंज डीएसपीएमयू के प्रोफेसर के बेटे हैं.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं: खिलाड़ियों के लिए खुशखबरीः सिमडेगा में बन रहा है स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जानिए क्या है इसमें खास


रांची के हेहल डेलाटोली के रहने वाले हैं आइवान
राजधानी रांची के हेहल डेलाटोली के रहने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी के प्रोफेसर अभय सागर मिंज के 9 वर्षीय आइवान अभय मिंज को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण के लिए चुना गया है. आइवान को फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन फूड समिट और ग्लोबल इंडीजेनस यूथ फोरम के संयुक्त तत्वाधान में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन रोम में 16 से 18 जून तक आयोजित होगा, जिसमें आइवान ऑनलाइन जुड़ेंगे.

ivan-of-ranchi-will-address-speech-at-united-nations-food-summit-in-rome
अपने पापा के साथ आइवान



9 वर्षीय आइवान की उपलब्धि
आइवान अभय मिंज को आदिवासी देशज ज्ञान में महारत हासिल किया है. आइवान के पिता डॉ अभय सागर मिंज एंथ्रोपोलॉजी के शिक्षक हैं और उनकी मां भी एक शिक्षिका हैं. उन्होंने अपने माता-पिता से कई तरह का शिक्षा भी हासिल की है. आइवान इस समिट में आदिवासियों के देशज ज्ञान और खेती पर चर्चा करेगें. आइवान के पिता अभय सागर ने बताया कि आइवान पारंपरिक सरना प्रार्थना भी करेगा और इसकी तैयारी वह कर रहा है, इस दौरान आइवान जनजातीय देशज ज्ञान और खेती पर भी वक्तव्य देगा.

ivan-of-ranchi-will-address-speech-at-united-nations-food-summit-in-rome
आइवान


इसे भी पढे़ं: मुश्किल वक्त में भी कर रहे कड़ी मेहनत, ताकि जलता रहे आपके घर का चूल्हा


झारखंड का नाम हो रहा रोशन
जानकारी के मुताबिक आइवान के नाम की अनुशंसा एफेड के निदेशक अनीश श्रेष्ठा ने की है, जो ग्लोबल इंडीजेनस यूथ फोरम में सदस्य भी हैं. आदिवासी समुदाय के लोगों को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है. एक बार फिर झारखंड के 9 वर्षीय आइवान ने अपनी प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.