ETV Bharat / state

झारखंड के जेल से किए जा रहे फोन पर बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने उठाया सवाल, सरकार ने कहा- जैमर को किया जा रहा अपग्रेड - बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो

झारखंड के जेल से फोन कर धमकी दिया जा रही है. यह मामला झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने उठाया. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार गंभीर हैं और जैमर को अपग्रेड किया जा रहा है.

Jharkhand Assembly
झारखंड विधानसभा
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 11:09 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया गया. सदन में विपक्ष की ओर से सवाल किया गया तो सरकार ने सभी सवालों पर जवाब दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने जेल मैनुअल को लेकर गंभीर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ेंःअपनी ही पार्टी के मंत्री बादल पर क्यों भड़के बंधु तिर्की, कृषि बजट पर हुई चौतरफा घेराबंदी




जेल मैनुअल पर सवाल उठाते हुए विधायक गुल्लू महतो ने कहा कि आज अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जेल में फोन का इस्तेमाल हो रहा है और अपराधी जेल से फोन कर लोगों को धमकी दे रहा है. फोन के जरिए जेल में बंद अपराधी बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसके साथ ही ढुल्लू महतो ने विचाराधीन कैदियों को लेकर भी सवाल उठाया है और कहा कि जेल में बंद सभी अपराधी नहीं है. उन्हें अदालत सजा नहीं दी है. लेकिन विचाराधीन कैदियों को बद से बदतर स्थिति में रखा जाता है. यह काफी गंभीर विषय है.


वहीं, विधायक ढुल्लू महतो के सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले पर सरकार भी गंभीर है. वर्षों से जेल से फोन पर धमकी देने के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरे सिस्टम को बदलने की योजना बनाई है. इसके साथ ही जेल में लगे जैमर को भी अपग्रेड किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों पर करवाई कर रही है.

रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया गया. सदन में विपक्ष की ओर से सवाल किया गया तो सरकार ने सभी सवालों पर जवाब दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने जेल मैनुअल को लेकर गंभीर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ेंःअपनी ही पार्टी के मंत्री बादल पर क्यों भड़के बंधु तिर्की, कृषि बजट पर हुई चौतरफा घेराबंदी




जेल मैनुअल पर सवाल उठाते हुए विधायक गुल्लू महतो ने कहा कि आज अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जेल में फोन का इस्तेमाल हो रहा है और अपराधी जेल से फोन कर लोगों को धमकी दे रहा है. फोन के जरिए जेल में बंद अपराधी बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसके साथ ही ढुल्लू महतो ने विचाराधीन कैदियों को लेकर भी सवाल उठाया है और कहा कि जेल में बंद सभी अपराधी नहीं है. उन्हें अदालत सजा नहीं दी है. लेकिन विचाराधीन कैदियों को बद से बदतर स्थिति में रखा जाता है. यह काफी गंभीर विषय है.


वहीं, विधायक ढुल्लू महतो के सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले पर सरकार भी गंभीर है. वर्षों से जेल से फोन पर धमकी देने के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरे सिस्टम को बदलने की योजना बनाई है. इसके साथ ही जेल में लगे जैमर को भी अपग्रेड किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों पर करवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.