ETV Bharat / state

प्रदीप यादव की कांग्रेस में एंट्री पर बोले विधायक इरफान अंसारी, कहा- JVM की तरह कांग्रेस को भी कर देंगे बर्बाद - प्रदीप यादव के इरफान ने किया विरोध

प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर इरफान अंसारी ने पहले भी विरोध किया था और उनका विरोध लगातार जारी है. इस बार भी उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव पर यौन शोषण का आरोप लगा है. इसके साथ ही उन्होंने हमेशा से अल्पसंख्यकों को दबाने का काम किया है.

Irfan ansari,इरफान अंसारी
इरफान अंसारी, विधायक
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 4:43 PM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय को लेकर राज्य की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बाबूलाल मरांडी और जेवीएम के भाजपा में विलय होने का असर विपक्षी दल कांग्रेस में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के जामताड़ा विधायक और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं.

इरफान अंसारी से बातचीत

'कांग्रेस को भी बर्बाद कर देंगे प्रदीप यादव'

दरअसल, जेवीएम के भाजपा में विलय होने के बाद जेवीएम के दो निष्कासित विधायक कांग्रेस में जाने की बात कह रहे हैं. जिसे लेकर औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी है, जिसमें विधायक प्रदीप यादव को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को प्रदीप यादव जेवीएम की तरह बर्बाद करने का काम करेंगे. बता दें कि प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर इरफान अंसारी ने पहले भी विरोध किया था और उनका विरोध लगातार जारी है. उनसे खास बातचीत की ईटीवी भारत के संवाददता हितेश चौधरी ने.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे रांची, IIM के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

प्रदीप यादव पर लगाए कई संगीन आरोप

बातचीत के दौरान विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदीप यादव पर यौन शोषण का आरोप लगा है. इसके साथ ही उन्होंने हमेशा से अल्पसंख्यकों को दबाने का काम किया है. उन्होंने प्रदीप यादव पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कारण कांग्रेस लोकसभा चुनाव हारी. अपना कष्ट बयां करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि अगर प्रदीप यादव कांग्रेस में आते हैं तो मैं कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में मुझे हारने के बाद भी कभी इतना कष्ट नहीं हुआ था, जितना कि आज मुझे प्रदीप यादव के कांग्रेस ज्वाइन करने पर हो रहा है.

रांची: झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय को लेकर राज्य की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बाबूलाल मरांडी और जेवीएम के भाजपा में विलय होने का असर विपक्षी दल कांग्रेस में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के जामताड़ा विधायक और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं.

इरफान अंसारी से बातचीत

'कांग्रेस को भी बर्बाद कर देंगे प्रदीप यादव'

दरअसल, जेवीएम के भाजपा में विलय होने के बाद जेवीएम के दो निष्कासित विधायक कांग्रेस में जाने की बात कह रहे हैं. जिसे लेकर औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी है, जिसमें विधायक प्रदीप यादव को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को प्रदीप यादव जेवीएम की तरह बर्बाद करने का काम करेंगे. बता दें कि प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर इरफान अंसारी ने पहले भी विरोध किया था और उनका विरोध लगातार जारी है. उनसे खास बातचीत की ईटीवी भारत के संवाददता हितेश चौधरी ने.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे रांची, IIM के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

प्रदीप यादव पर लगाए कई संगीन आरोप

बातचीत के दौरान विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदीप यादव पर यौन शोषण का आरोप लगा है. इसके साथ ही उन्होंने हमेशा से अल्पसंख्यकों को दबाने का काम किया है. उन्होंने प्रदीप यादव पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कारण कांग्रेस लोकसभा चुनाव हारी. अपना कष्ट बयां करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि अगर प्रदीप यादव कांग्रेस में आते हैं तो मैं कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में मुझे हारने के बाद भी कभी इतना कष्ट नहीं हुआ था, जितना कि आज मुझे प्रदीप यादव के कांग्रेस ज्वाइन करने पर हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.