नयी दिल्लीः आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस डॉ अजय कुमार के इस्तीफे के बाद आखिरकार कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया. झारखंड कांग्रेस का नया अध्यक्ष वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव को बनाया गया है. इसके साथ ही 5 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. विधायक इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा, संजय पासवान, कमलेश महतो कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं.
वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद इरफान अंसारी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया. उन्होंने कहा कि एक को अध्यक्ष और 5 लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें अल्पसंख्यक भी है, दलित भी है आदिवासी भी है, सब का ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें- पारा शिक्षकों ने निकाला न्याय मार्च, 26 अगस्त से सत्ताधारी विधायक और सांसद को दिखाएंगे काला झंडा
उन्होंने कहा कि झारखंड में हमलोग को कांग्रेस को एकजुट रखना है. वहीं, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मजबूती से जुटे होने की बात कही.