रांची: झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बुधवार को दावा किया कि कोरोना वायरस से संक्रमित बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह का इलाज करने वह खुद जाएंगे. इरफान ने कहा कि तीखी नोकझोंक अपनी जगह है, लेकिन यह बहुत गर्व की बात होगी कि वह सीपी सिंह का इलाज करने खुद जाएं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी विधायक का अच्छे तरह से ही इलाज करेंगे और उनकी हिस्ट्री भी लेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस दौरान सिंह कहां-कहां गए इसकी भी पड़ताल करेंगे.
इरफान अंसारी ने ली चुटकी
चुटकी लेते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि वह सीपी सिंह से यह भी पूछेंगे कि कहीं वह जमात में तो नहीं चले गए और वहां से कोरोना लेकर तो नहीं चले आए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी विधायक के इलाज के लिए व्यक्तिगत रूप से पहल करेंगे और कामना करेंगे कि वह जल्दी से ठीक हो जाएं. दरअसल इरफान अंसारी और सीपी सिंह में झारखंड विधानसभा के सत्र के दौरान कई बार तीखी नोकझोंक भी होती रहती है. इतना ही नहीं पिछले सत्र में इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को सदन के बाहर कोरोना प्रसाद सिंह तक की संज्ञा दे डाली थी.
इसे भी पढे़ं:- बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली, रिम्स में भर्ती
रूस के वैक्सीन के लिए की झारखंड सरकार से बात
इरफान अंसारी ने यह भी कहा कि कोरोना के वैक्सीन को लेकर रूस में जो रिसर्च हुआ है वह काफी सफल प्रयोग साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार वैक्सीन का प्रयोग 90 प्रतिशत सफल हुआ है, साथ ही उन्होंने वहां के लोगों से बात भी की है. अंसारी ने कहा कि उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया है कि वह थोड़ा सपोर्ट करें और बहुत जल्द ही मेडिकल वैक्सीन या दवा झारखंड वासियों को मिल जाएगा. दरअसल इरफान इरफान अंसारी पेशे से डॉक्टर भी हैं और कोरोना संक्रमण के दौरान अपने इलाके में लोगों के इलाज के लिए सक्रिय भी हैं.
सीपी सिंह के अलावा राज्य के मंत्री और जेएमएम विधायक हुए हैं संक्रमित
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सोशल मीडिया ने अपने कोरोना वायरस संक्रमण की बात कही है. दरअसल सीपी सिंह कोरोना वायरस व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे. इसी वजह से उन्होंने एहतियातन अपनी जांच कराई और उसके बाद उनके पॉजिटिव होने की सूचना मिली. बता दें कि इससे पहले राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और जेएमएम के विधायक मथुरा महतो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि ठाकुर ठीक हो कर घर वापस लौट आए हैं.