रांचीः रांची रेल मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि आईआरसीटीसी साउथ इंडिया टूर पैकेज को लेकर बड़ी घोषणा की है. दक्षिणी भारत से टूर लग्जरी ट्रेन की शुरुआत मार्च में होगी. हप्तेभर का यह टूर भारत के 10 जगह के लिए निर्धारित किया गया है. इसमें झारखंड से बुकिंग करने वाले को आईआरसीटीसी रांची से बेंगलुरु तक का हवाई यात्रा का टिकट मुफ्त में उपलब्ध कराएगी.
6 और 7 दिन का टूर भारत के 10 जगह के लिए है. दोनों ट्रेनों पर सफर करने के लिए यात्रियों को 3,20,130 रुपये का भुगतान करना होगा. लेकिन रेलवे की ओर से 35 फीसदी की छूट दी जा रही है. ऐसे में एक व्यक्ति का किराया 2 लाख 8 हजार 90 रुपए तय किया गया है. यह दोनों ट्रेन लग्जरी ट्रेन है. दक्षिण भारत की सैर करने के लिए झारखंड के इच्छुक यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से ऑफर भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मौसम में बदलावः 28 और 29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना
रांची से बेंगलुरु तक का हवाई यात्रा का टिकट मुफ्त
इस ऑफर के तहत आईआरसीटीसी रांची से बेंगलुरु तक का हवाई यात्रा का टिकट उपलब्ध कराएगा. क्योंकि यह दोनों ट्रेन प्राइड ऑफ कर्नाटका लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन 14 मार्च से बेंगलुरु से रवाना होगी. जबकि दूसरी लग्जरी टूरिस्ट ज्वेल्स ऑफ साउथ बेंगलुरु से 21 मार्च को रवाना होगी. इसलिए झारखंड से बुकिंग करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी रांची से बेंगलुरु तक का हवाई यात्रा के लिए टिकट मुफ्त उपलब्ध करवा रहा है.