रांची: आईआरसीटीसी द्वारा रांची रेलवे स्टेशन परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां दो धाम यात्रा की शुरुवात किए जाने को लेकर जानकारी दी गई. मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए (IRCTC) आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर देवराज मिंज ने कहा कि आईआरसीटीसी दो धाम यात्रा शुरू करने जा रही है. जो कि 20 मई से 26 मई तक चलेगी.
इसकी शुरुआत 35,800 के पैकेज से की जा रही है. जिसमें हरिद्वार, गुप्त काशी, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा श्रद्धालुओं को कराई जाएगी. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा रेल पैकेज के बाद अब एयर पैकेज भी चलाया जा रहा है. जिसके जरिए 2 धाम की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. इसमें हरिद्वार, गुप्त काशी, बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग और ऋषिकेश जैसे धामों की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी पैकेजिंग के जरिए लोगों को यात्रा कराएगी. जिसमें कोलकाता से लोगों को फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जाएगा और उसके आगे की यात्रा ट्रैवलर के जरिए लोगों को कराई जाएगी.