ETV Bharat / state

रांचीः सदर अस्पताल में आईआरबी जवान ने किया हंगामा, स्टाफ को दी धमकी - सदर अस्पताल फार्मासिस्ट

रांची के सदर अस्पताल में एक आईआरबी के एक जवान ने दवा वितरण केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की. इस दौरान जवान ने स्वास्थ्य मंत्री का परिचित बताकर बदसलूकी की और फार्मासिस्ट वीणा कुमारी से उलझ गया.

RANCHI
सदर अस्पताल में हंगामा
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:38 PM IST

रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आईआरबी के एक जवान ने अपने आपको स्वास्थ्य मंत्री का परिचित बताकर कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. आईआरबी धुर्वा का जवान शाहिद अफरीदी दवा लेने के लिए दवा वितरण केंद्र में पहुंचा था. इसी दौरान वह ड्यूटी में तैनात फार्मासिस्ट वीणा कुमारी और ANM मीरा कुमारी के साथ उलझ गया.

ये भी पढ़े- थर्ड वेब के लिए प्रशासन की तैयारी, 20 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू खोलने का निर्देश

आए दिन दवा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी

दवा वितरण केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट वीणा कुमारी ने कहा कि शाहिद अफरीदी डॉक्टर की लिखी पर्ची लेकर आया था. उसमें कुछ ऐसी दवाई लिखी हुईं थी जो दवा केंद्र पर उपलब्ध नहीं थी. इससे नाराज आईआरबी का जवान बदसलूकी करते हुए दांत तोड़ने और छत से फेंक देने की धमकी देने लगा.

स्वास्थ्य मंत्री का करीबी बताकर धमकाया

एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि इस महामारी में भी ड्यूटी करने के बावजूद ऐसी हरकत से हमारा हौसला टूटता है. उन्होंने कहा कि आईआरबी का जवान दवा का पर्ची लेकर आया था. उसमें लिखी गई दवा यहां पर उपलब्ध नहीं थी.

फार्मासिस्ट वीणा ने कहा कि इसकी जगह दूसरी दवा दे देती हूं. इसके बाद आईआरबी जवान आग बबूला हो गया. उसने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें. मीरा ने कहा कि आईआरबी जवान शाहिद हर बार स्वास्थ्य मंत्री का करीबी होने के नाम पर बदसलूकी करता रहा है.

लिखित शिकायत मिलती है तो होगी कार्रवाई

दूसरी ओर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिलने पर संबंधित जवान पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण काल में हमारे डॉक्टर, पैरा मेडिकल कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. अपने घर परिवार से दूर रहकर भी लोगों की जान बचाई है. उसके बावजूद भी अगर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की जाती है तो यह कहीं से भी जायज नहीं माना जाएगा.

रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आईआरबी के एक जवान ने अपने आपको स्वास्थ्य मंत्री का परिचित बताकर कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. आईआरबी धुर्वा का जवान शाहिद अफरीदी दवा लेने के लिए दवा वितरण केंद्र में पहुंचा था. इसी दौरान वह ड्यूटी में तैनात फार्मासिस्ट वीणा कुमारी और ANM मीरा कुमारी के साथ उलझ गया.

ये भी पढ़े- थर्ड वेब के लिए प्रशासन की तैयारी, 20 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू खोलने का निर्देश

आए दिन दवा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी

दवा वितरण केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट वीणा कुमारी ने कहा कि शाहिद अफरीदी डॉक्टर की लिखी पर्ची लेकर आया था. उसमें कुछ ऐसी दवाई लिखी हुईं थी जो दवा केंद्र पर उपलब्ध नहीं थी. इससे नाराज आईआरबी का जवान बदसलूकी करते हुए दांत तोड़ने और छत से फेंक देने की धमकी देने लगा.

स्वास्थ्य मंत्री का करीबी बताकर धमकाया

एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि इस महामारी में भी ड्यूटी करने के बावजूद ऐसी हरकत से हमारा हौसला टूटता है. उन्होंने कहा कि आईआरबी का जवान दवा का पर्ची लेकर आया था. उसमें लिखी गई दवा यहां पर उपलब्ध नहीं थी.

फार्मासिस्ट वीणा ने कहा कि इसकी जगह दूसरी दवा दे देती हूं. इसके बाद आईआरबी जवान आग बबूला हो गया. उसने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें. मीरा ने कहा कि आईआरबी जवान शाहिद हर बार स्वास्थ्य मंत्री का करीबी होने के नाम पर बदसलूकी करता रहा है.

लिखित शिकायत मिलती है तो होगी कार्रवाई

दूसरी ओर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिलने पर संबंधित जवान पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण काल में हमारे डॉक्टर, पैरा मेडिकल कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. अपने घर परिवार से दूर रहकर भी लोगों की जान बचाई है. उसके बावजूद भी अगर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की जाती है तो यह कहीं से भी जायज नहीं माना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.