रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. राजधानी में अमन और शांति कायम रखने की जिम्मेदारी संभालने वाले अफसरों के प्रमुख पद ही खाली हैं(IPS officers not being appointed in Ranchi). झारखंड की राजधानी का हाल यह है कि यहां न तो सिटी एसपी हैं और न ही ट्रैफिक एसपी. जबकि नए आईपीएस अफसरों की फिलहाल झारखंड में कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद रिक्त पदों पर पोस्टिंग नहीं होना कई तरह के सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ें-रांची में स्मार्ट पुलिसिंग के प्रयास विफल, पुलिस सहायता केंद्रों में लटके हैं ताले
वर्तमान में सिर्फ एक आईपीएस के जिम्मे पूरी राजधानीः सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि राजधानी रांची जैसे महत्वपूर्ण शहर में वर्तमान में मात्र एक आईपीएस पूरी राजधानी रांची की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल निजी कारणों से अवकाश पर हैं. ऐसे में राजधानी रांची में एकमात्र आईपीएस अफसर नौशाद आलम बचे हुए हैं जो रांची के सीनियर एसपी भी हैं और ट्रैफिक एसपी भी, रूरल एसपी भी हैं और सिटी एसपी भी. नौशाद आलम रांची के ग्रामीण एसपी हैं और फिलहाल अपने कार्य के अलावा एसएसपी, सिटी और ट्रैफिक एसपी तीनों का ही काम देख रहे हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सरकार कितनी सजग है.
एसएसपी के लौटने पर भी दो पद रहेगा रिक्तः जानकारी के अनुसार रांची के सीनियर एसपी अगले दो दिनों के भीतर छुट्टी से लौट आएंगे. इसके बावजूद राजधानी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए मात्र दो आईपीएस अफसर ही रहेंगे. ऐसे तो कहने को राजधानी रांची में एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी सभी पद हैं, लेकिन आईपीएस सिर्फ दो ही हैं. बाकी सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी का काम प्रभार पर चल रहा है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में विरमित होने के बाद राजधानी में सिटी एसपी का पद भी खाली हो गया है. ऐसे में अब उसका प्रभार भी ग्रामीण एसपी ही संभाल रहे हैं.
पांच अगस्त 2021 से खाली है ट्रैफिक एसपी का पदः राजधानी के लोग जाम से परेशान हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद ट्रैफिक एसपी का पद खाली है. आईपीएस अंजनी अंजन रांची के अंतिम नियमित ट्रैफिक एसपी थे. अंजनी अंजन के तबादले के बाद राजधानी में ट्रैफिक एसपी का पद खाली है.