रांची: झारखंड कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कमल नयन चौबे झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए हैं. डीजीपी बनने के बाद शनिवार की दोपहर वे रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के साथ-साथ झारखंड के कई सीनियर आईपीएस अधिकारी उनका स्वागत करने रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर फूल और गुलदस्ते देकर उनका का स्वागत किया गया.
हालाकी, रांची आने के बाद कमल नयन चौबे ने मीडिया से कोई बात नहीं की. नए डीजीपी के अनुसार जब वे पदभार संभाल लेंगे, तब सब से बात करेंगे. फिलहाल वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे हैं. बता दें कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कमल नयन चौबे झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए हैं. इसकी अधिसूचना शुक्रवार की रात जारी की गई थी.
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार कमल नयन चौबे झारखंड के 12वें डीजीपी के रूप में अपना पदभार 7 या 8 जून को ग्रहण करेंगे. झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त हो गये. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड पुलिस के मुखिया की जिम्मेवारी कमल नयन चौबे को दी गई है. उनकी गिनती तेजतर्रार अफसरों में की जाती है.
बता दें कि वह इससे पहले वे बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन थे. पूर्व में वह संयुक्त बिहार में देवघर, बेगूसराय, अररिया और लखीसराय में एसपी रह चुके हैं. वे लंबे समय तक केंद्र में मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल और बांका के पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह के ओएसडी भी रह चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद वे 2014 में जैप के एडीजी बनाए गए थे.