रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न विषयों के कुल 16 विभागाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सोमवार को इंटरव्यू की शुरुआत हुई. इसमें कई अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए जेपीएससी कार्यालय पहुंचे. इंटरव्यू के लिए 12 जनवरी को ही जेपीएससी ने अपनी वेबसाइट में इसकी जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें- झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार, राज्य के हक का पैसा रोक रखा हैः RPN सिंह
अभ्यर्थियों के लिए आयोग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें 0651- 2213009 और 22 20111 के अलावा 9431301419- 9431301636 पर अभ्यर्थी अपनी परेशानी जेपीएससी के साथ साझा कर सकते हैं. सोमवार से विभिन्न क्षेत्रों से पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न विषयों के कुल 16 विभागों के हेड की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार देने जेपीएससी कार्यालय अभ्यर्थी पहुंचे.
विशेषज्ञों की टीम जेपीएससी मुख्यालय में आयोजित इस इंटरव्यू का आयोजन किया है. अरसे से इन पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभाग अध्यक्षों की कमी थी. इन रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए ही जेपीएससी इंटरव्यू हो रहा है. सोमवार से 20 जनवरी तक इंटरव्यू चलेगा. अंतिम निर्णय फाइनल इंटरव्यू के बाद ही जारी किया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया था. इसके तहत अभ्यर्थी मास्क पहनकर ही साक्षात्कार देने पहुंचे.