रांची: एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है तो वहीं, धोनी की ही तर्ज पर रांची के ही रहने वाले मुकेश कंचन भी भारतीय दिव्यांगजन क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. मुकेश कंचन ने साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 विश्व कप प्रतियोगिता को लेकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी है साथ ही रांची के ही रहने वाले इस टीम में शामिल सुशांत मिश्रा को भी फाइनल मैच को लेकर कई टिप्स देते हुए शुभकामना संदेश दिया है.
साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंटन का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी को खेला जाएगा और अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में रांची के सुशांत मिश्रा भी बॉलर के रूप में शामिल है और यह खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
फाइनल को लेकर उनके होमटाउन से लोगों ने भी शुभकामनाएं दी है. इसी कड़ी में झारखंड के रांची के ही रहने वाले भारतीय दिव्यांगजन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुकेश कंचन ने भी सुशांत को फाइनल को लेकर कई टिप्स दिए हैं और कहा-विश्व विजेता बनकर लौटे सुशांत और पूरी टीम.
भारतीय क्रिकेट टीम की दिव्यांगजन क्रिकेट टीम में कप्तानी करते हुए मुकेश कंचन ने एशिया कप जैसे टूर्नामेंट भारत के नाम किया था. सुशांत मिश्रा के परिवार को भी शुभकामनाएं देते हुए यह आशा जताया है कि संतुलित अंडर-19 क्रिकेट टीम जरूर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी और फाइनल को बांग्लादेश की टीम को चारों खाने चित कर ट्रॉफी भारत लाएगी.
क्रिकेट जगत में महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय पटल पर दिव्यांगजन क्रिकेट में मुकेश कंचन ने भारतीय टीम की अगुवाई की है. इस खिलाड़ी के नाम एक से बढ़कर एक कई प्रतियोगिता जीतने का रिकॉर्ड भी है.