रांची: जिला के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय में सोमवार को फिजिक्स और इकोनॉमिक्स विषय के लिए अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे. इस कमिटी में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा भी उपस्थित रहे. बारी-बारी सभी अभ्यर्थियों को बुलाकर उनका साक्षात्कार लिया गया.
5 जनवरी को कॉमर्स और 6 जनवरी को मैथ्स और खोरठा विषय के लिए साक्षात्कार होना है. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि साक्षात्कार के दौरान अपने साथ सभी ओरिजिनल एकेडमिक डॉक्यूमेंट लेकर आएं साथ ही एक सेट फोटोकॉपी भी रखें. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों से कलर फोटो कॉपी भी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू, पहले दिन 30 फीसद छात्र ही पहुंचे स्कूल
पहले चरण में भूगर्भ विज्ञान, ओड़िया विषय के लिए हुआ था इंटरव्यू
पहले चरण में भूगर्भ विज्ञान, ओड़िया विषय के लिए इंटरव्यू लिया गया था. इन्हें घंटी आधारित प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा. अनुबंध पर कुल 35 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानी है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. 29 दिसंबर को साइकोलॉजी और खड़िया विषय के लिए साक्षात्कार हुआ था.
500 अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन
डीएसपीएमयू में शिक्षकों की भारी कमी होने के कारण अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नवंबर महीने में ही आवेदन मांगा गया था. इसी के तहत लगभग 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.