रांचीः झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में अनियमितता कोई नई बात नहीं है. अस्पताल में इंटरनेट सेवा भी कुछ ऐसी ही है. कभी ठीक रहती है तो कई वार्ड में नेटवर्क नहीं आता तो कभी घंटों तक इंटरनेट सेवा बाधित रहती है. रिम्स में गुरुवार को सुबह से ही इंटरनेट सेवा बंद हो गई है. बिना इंटरनेट के अस्पताल के कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही मरीज के साथ साथ परिजनों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में इंटरनेट सेवा का रोग हुआ लाइलाज, फिर ठप होने से मरीजों को हुई परेशानी
रिम्स में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. अस्पताल में जो नए मरीज आ रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा यानी उनकी पर्ची नहीं कट पा रही है. जिससे वो अस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क नहीं कर पा रहे. इसके अलावा इंटरनेट बंद होने से अस्पताल में कई जांच भी प्रभावित हुए हैं. जिससे यहां लोगों की लंबी कतार भी लगी हुई है.
रिम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8:30 बजे से ही इंटरनेट सेवा बंद हो गई. इस वजह से एक्स रे, खून जांच इत्यादि सभी जांच के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर रिम्स के पदाधिकारियों से बात की जा रही है. रिम्स प्रबंधन इंटरनेट सेवा बहाल कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई है.
पहले भी कई बार बाधित हुई है इंटरनेट सेवाः ये कोई पहली बार नहीं है कि रांची के रिम्स में इंटरनेट सेवा बाधित हुई है. इससे पहले भी कई बार घंटों तक अस्पताल में इंटरनेट नहीं रहने का मामला सामने आया है. पिछले साल 2022 में जनवरी के महीने में करीब 5 घंटे तक रिम्स का सर्वर डाउन रहा. जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. ओपीडी में चिकित्सक कागज पर पर्ची काटते हुए नजर आए. जब इसे दुरुस्त किया गया तो दोबारा इंटरनेट की समस्या खड़ी हो गयी. 2022 में ही मई, जून, जुलाई और अगस्त के महीने में इंटरनेट ने रिम्स को काफी परेशानी में डाला. जिससे मरीजों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन भी काफी परेशान रहा.