रांची: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज देश दुनिया में योग के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. झारखंड में भी इस दिन को बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. झारखंड के लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिमझिम बारिश के बीच भी लोग योग करते रहे.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक योग दिवस की धूम, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हो रहा आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राजकीय कार्यक्रम रांची के मेकॉन स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, भाजपा विधायक समरीलाल, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, औषधि नियंत्रक ऋतु सहाय, आयुष निदेशक डॉ फजलुस समी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और एनजीओ से जुड़े स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान रिमझिम मानसूनी बारिश के फुहारे भी पड़ रहे थे. लेकिन लोग योग करते रहे.
सीएम हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वे शामिल नहीं हो सके. इसलिए उनके प्रतिनिधि के तौर पर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद राज्य योग सेंटर की योग एक्सपर्ट डॉ अर्चना ने मेकॉन स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया.
बीमारियों पर काबू पाने का कारगर तरीका है योग- बन्ना गुप्ता: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के झारखंड के राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार स्वस्थ, समृद्ध और उन्नत झारखंड बनाने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि योग ऐसी विधा है जो ना सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मनुष्य को स्वस्थ रखता है. ऐसे में हर दिन योग करना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह देखा गया है कि हृदय रोग, ऑर्थराइटिस, अस्थमा सहित कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ी हैं. ऐसे में योग इन सभी बीमारियों पर काबू पाने का कारगर तरीका हो सकता है.
हमसे अधिक विदेश में लोग योग के दीवाने-मिथलेश ठाकुर: वहीं झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि योग भारत वर्ष की प्राचीन पद्धति है, जिसके बल पर हम स्वस्थ रह सकते हैं. विडंबना है कि हम से ज्यादा विदेशों में योग हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिनचर्या में योग को शामिल करें. एक दिन योग कर लेने से इसकी भूमिका खत्म नहीं हो जाती, हर दिन योग करना चाहिए.
देश का दूसरा योग स्टूडियो रांची में बना- महुआ माजी: योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में आयुष और योग का तेज गति से विकास हुआ है. जितना विकास पिछले 03 वर्षों में हुआ है, उतना विकास पहले नहीं हुआ. महुआ माजी ने कहा कि किसी कारणवश मुख्यमंत्री भले ही इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए हों, लेकिन उनकी प्राथमिकता में योग और आयुष रहा है. महुआ माजी ने कहा कि झारखंड में भारत का दूसरा योग स्टूडियो बना है, जिससे योग घर घर पहुंचेगा. यह खुशी की बात है.
आयुष को विकसित करने पर सरकार का ध्यान-अपर मुख्य सचिव: इस मौके पर राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान आयुष को विकसित करने पर है. यही वजह है कि राज्य में आयुष का बजट बढ़ाया जा रहा है. पिछले वर्ष जहां 130 करोड़ का बजट था, वहीं इस वर्ष इसे 159 करोड़ का किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 745 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहे हैं. दो धनवंतरि अस्पताल तथा कई धनवंतरि क्लीनिक खोले जा रहे हैं. राज्य के 10 जिलों में पंचकर्म चिकित्सा केंद्र खोलने की प्रक्रिया चल रही है. आयुष की दवाइयां बड़े पैमाने पर खरीदी गई हैं. बुजुर्गों के लिए हर महीने के तीसरे शनिवार को विशेष ओपीडी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योग, खुद को स्वस्थ रखने की प्राचीनतम पद्धति है. यह प्रिवेंटिव वे ऑफ लाइफ है.