रांची: राजधानी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में रावा संस्था की ओर से इंटरनेशनल रावा आइकॉन अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: झारखंड में धार्मिक पर्यटन केंद्र की है भरमार, पढ़ें पूरी खबर
डीएसपीएमयू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का विश्व के 150 देशों में लाइव प्रसारण हुआ. बता दें कि यह संस्था पूरे विश्व में काम करती है. पिछले वर्ष हांगकांग और अमेरिका में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया था. साहित्य जगत से महुआ मांझी को सम्मानित किया गया. ड्रामा डांस से विपुल नायक सम्मानित हुए. शिक्षा जगत के कई लोगों को भी सम्मानित किया गया. देश-विदेश के कई लोग ऑनलाइन सम्मानित हुए. विभिन्न कला से जुड़े लोगों को रावा अलग से मंच देती है और रावा से जुड़े लोगों को हर वर्ष सम्मानित भी किया जाता है.