रांची: 7 से 8 मार्च को भुवनेश्वर यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें इंटरनेशनल प्लेयर फ्लोरेंस वारला भी हिस्सा लेंगी.
ये भी पढ़ें-रांची के फ्लोरेंस बारला ने कजाकिस्तान में जीता GOLD, मंत्री अमर बाउरी ने किया सम्मानित
जल्द ओडिशा रवाना होंगी फ्लोरेंस वारला
इसके आयोजन का मुख्य मकसद अगस्त में चीन में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए ट्रायल और सिलेक्शन होना है. रांची विश्वविद्यालय के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में पढ़ाई करने वाली फ्लोरेंस वारला 200 और 400 मीटर के रनिंग इवेंट में हिस्सा लेंगी और इसे लेकर वह ओडिशा जल्द रवाना होगी.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है फ्लोरेंस वारला
रांची विश्वविद्यालय की यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं. इससे पहले उन्होंने कजाकिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल इवेंट में रनिंग में गोल्ड मेडल लाकर भारत का मान बढ़ाया है और भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. फ्लोरेंस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेना चाहती हैं और इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर पूरे इवेंट की उन्होंने जानकारी दी है और ओडिशा जाने की इच्छा व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें-वाराणसी की बेटी ने नेशनल एथलेटिक्स में बनाया रिकॉर्ड, गांव में जश्न का माहौल
वीसी ने दी शुभकामनाएं
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि किसी भी एग्जाम और विश्वविद्यालय की गतिविधियों से वंचित नहीं होगी. उनके लिए अलग से विश्वविद्यालय स्पेशल व्यवस्था करेगी. कुलपति ने उन्हें इस इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी हैं.