रांची: एक ओर जहां लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को झारखंड में मजबूत करने की कवायद चल रही है. वहीं दूसरी ओर पार्टी के अंदर से ही विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं. हाल ही में जिला स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल ने दो-दो प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ मनोज कुमार को मुख्य प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है. इसके बाद लंबे दिनों से राजद से जुड़े पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और पश्चिमी सिंहभूम के प्रभारी राजेश यादव ने प्रदेश नेतृत्व पर राज्य में संगठन को कमजोर करने का आरोप लगाया है.
चरण स्पर्श करने वालों को दिया जा रहा है संगठन में तवज्जो: झारखंड के वरिष्ठ राजद नेता राजेश यादव ने कहा कि राज्य में संगठन को लगातार कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. प्रदेश स्तर के पांच नेताओं के चरण छूने वाले लोगों को ही महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया जा रहा है. उन लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी जा रही है. जिन्होंने ना तो कभी खुद राष्ट्रीय जनता दल को वोट दिया होगा और ना ही उनके कहने पर कोई और राजद को वोट करेगा. राजेश यादव ने कहा कि पार्टी को चिंतन करने की जरूरत है कि पांच साल पहले राजद संगठन कितना मजबूत था और आज क्या स्थिति है.
प्रभारी जयप्रकाश यादव को दी है पूरी जानकारी: राजेश यादव ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पटना या दिल्ली जाकर पार्टी सुप्रीमो से मिलकर बताएंगे कि कैसे झारखंड में राजद की स्थिति और लालू प्रसाद तथा उनकी नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जा रहा है.
नवनियुक्त मुख्य प्रवक्ता ने साधी चुप्पी: पार्टी संगठन को प्रदेश स्तर पर ही कमजोर करने के एक वरिष्ठ नेता के आरोप पर प्रतिक्रिया लेने के लिए ईटीवी भारत ने आज ही मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किये गए डॉ मनोज कुमार से फोन पर बात की. राजेश यादव के आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल पर नवनियुक्त मुख्य प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर वह कुछ नहीं कह सकते.