ETV Bharat / state

BAU में अंतर राजकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, पशुपालन तकनीकों की दी गई जानकारी - Inter-state training program organized

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अंतर राजकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पशुओं की देखभाल में टीकाकरण और कृमि नाशक के विशेष महत्त्व के बारे बताया गया. मौके पर डीन वेटनरी ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों से प्रशिक्षण के अनुभवों के बारे में जाना और उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया.

Inter-state training program organized in ranchi
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर राजकीय प्रशिक्षण
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:14 AM IST

रांची: बेहतर प्रबंधन से पशुधन को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है. इसके लिए पशुओं की देखभाल, नियमित अंतराल पर टीकाकरण और प्रत्येक दो महीने में कृमिनाशक दवा से उपचार किया जाना जरूरी है. उक्त बातें डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने आत्मा, रोहतास के सौजन्य से पशु चिकित्सा संकाय में आयोजित पांच दिवसीय अंतर राजकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर कही.

ये भी पढ़ें- आरयू में बनेगा मेडिकल कॉलेज, RIMS को चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने की सुगबुगाहट तेज

उन्नत पशुपालन तकनीकों के लिए प्रशिक्षण जरूरी

उन्होंने कहा कि पशुओं की समय पर देखभाल और रोग से बचाव से लागत और नुकसान में कमी के साथ अधिक लाभ लिया जा सकता है. यह प्रशिक्षण तभी सफल होगा, जब सभी प्रशिक्षाणार्थी गांव के कम से कम दस किसानों को उन्नत पशुपालन तकनीकों से प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण से प्राप्त बकरी, सूअर, मुर्गी और डेयरी पालन के तकनीकी व्यावहारिक जानकारी से ग्रामीणों को जागरूक किये जाने पर बल दिया.

टीकाकरण और कृमिनाशक के विशेष महत्त्व
डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ. जगरनाथ उरांव ने इस प्रशिक्षण को रोजगार से जुड़ा विषय बताया और उन्नत पशुपालन तकनीकों को गांवों में मूर्त रूप देने पर जोर दिया. प्रशिक्षाणार्थी संजय सिंह ने प्रशिक्षण को काफी उपयोगी और सफल बताया. विभिन्न पशुओं के नस्लों और उनके प्रबंधन तकनीकी को ग्रामीण स्तर पर लाभकारी बताया.

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

मौके पर डीन वेटनरी ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों से प्रशिक्षण के अनुभवों के बारे में जाना और उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण–पत्र प्रदान किया. पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ आलोक कुमार पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संकाय के पशु प्रसार शिक्षा विभाग की ओर किया गया. कार्यक्रम के सभी 22 प्रतिभागी रोहतास जिले में आत्मा के माध्यम से पशुधन स्वयं सहायता समूह से जुड़े किसान हैं. कार्यक्रम में किसानों को पशु फार्म में पशुओं और बकरी पालन से सबंधित संभावनाओं, विभिन्न नस्ल और विशेषताएं, आवास की व्यवस्था, विभिन्न समस्या और निदान, छौनों की देखभाल, आहार, रोग और बीमारी की पहचान और चिकित्सा आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर आत्मा, रोहतास के दो बीटीएम और एक एटीएम सहित संकाय डॉ निशांत पटेल, डॉ भूषण सिंह, संगीता तिवारी आदि भी मौजूद थे.

रांची: बेहतर प्रबंधन से पशुधन को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है. इसके लिए पशुओं की देखभाल, नियमित अंतराल पर टीकाकरण और प्रत्येक दो महीने में कृमिनाशक दवा से उपचार किया जाना जरूरी है. उक्त बातें डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने आत्मा, रोहतास के सौजन्य से पशु चिकित्सा संकाय में आयोजित पांच दिवसीय अंतर राजकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर कही.

ये भी पढ़ें- आरयू में बनेगा मेडिकल कॉलेज, RIMS को चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने की सुगबुगाहट तेज

उन्नत पशुपालन तकनीकों के लिए प्रशिक्षण जरूरी

उन्होंने कहा कि पशुओं की समय पर देखभाल और रोग से बचाव से लागत और नुकसान में कमी के साथ अधिक लाभ लिया जा सकता है. यह प्रशिक्षण तभी सफल होगा, जब सभी प्रशिक्षाणार्थी गांव के कम से कम दस किसानों को उन्नत पशुपालन तकनीकों से प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण से प्राप्त बकरी, सूअर, मुर्गी और डेयरी पालन के तकनीकी व्यावहारिक जानकारी से ग्रामीणों को जागरूक किये जाने पर बल दिया.

टीकाकरण और कृमिनाशक के विशेष महत्त्व
डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ. जगरनाथ उरांव ने इस प्रशिक्षण को रोजगार से जुड़ा विषय बताया और उन्नत पशुपालन तकनीकों को गांवों में मूर्त रूप देने पर जोर दिया. प्रशिक्षाणार्थी संजय सिंह ने प्रशिक्षण को काफी उपयोगी और सफल बताया. विभिन्न पशुओं के नस्लों और उनके प्रबंधन तकनीकी को ग्रामीण स्तर पर लाभकारी बताया.

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

मौके पर डीन वेटनरी ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों से प्रशिक्षण के अनुभवों के बारे में जाना और उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण–पत्र प्रदान किया. पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ आलोक कुमार पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संकाय के पशु प्रसार शिक्षा विभाग की ओर किया गया. कार्यक्रम के सभी 22 प्रतिभागी रोहतास जिले में आत्मा के माध्यम से पशुधन स्वयं सहायता समूह से जुड़े किसान हैं. कार्यक्रम में किसानों को पशु फार्म में पशुओं और बकरी पालन से सबंधित संभावनाओं, विभिन्न नस्ल और विशेषताएं, आवास की व्यवस्था, विभिन्न समस्या और निदान, छौनों की देखभाल, आहार, रोग और बीमारी की पहचान और चिकित्सा आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर आत्मा, रोहतास के दो बीटीएम और एक एटीएम सहित संकाय डॉ निशांत पटेल, डॉ भूषण सिंह, संगीता तिवारी आदि भी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.