रांचीः झारखंड के परिवहन विभाग ने अंतर राज्य बस सेवा को 21 मार्च की मध्यरात्रि से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर लिया गया है.
और पढ़ें- RIMS में डॉक्टरों ने ओपीडी की सेवा बंद कराने की अपील की, मास्क-सैनिटाइजर का भी किया मांग
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार ने रविवार को जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया है, जिसके तहत सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग अपने घर पर रहेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों काफी सजग है. इसी कड़ी में झारखंड राज्य परिवहन विभाग ने अंतर राज्य बस सेवा को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि झारखंड में अभी तक कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. लेकिन पड़ोसी राज्यों में इस वायरस से संक्रमित मरीज होने के कारण राज्य सरकार ने एहतियातन यह फैसला लिया है.