ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से तंबाकू का परिवहन रोकने के निर्देश, उच्च स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए कई फैसले - झारखंड में तंबाकू पर प्रतिबंध

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की चौथी बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. इस बैठक में राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला के उत्पादन, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन रोकने पर मंथन किया गया.

Instructions to stop transport of tobacco in jharkhand
दूसरे राज्यों से तंबाकू का परिवहन रोकने के निर्देश
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:28 PM IST

रांचीः झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की चौथी बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. इस बैठक में राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला के उत्पादन, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने और झारखंड राज्य में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई.


बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला के उत्पादन बिक्री भंडारण एवं परिवहन के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. राज्य में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संचालन एवं COTPA-2003 के अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में विभिन्न स्तर पर उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-प्रोजेक्ट भवन में फाइनेंस डिपार्टमेंट के कर्मी कर रहे काम, समय पर वेतन देना सरकार की प्राथमिकता

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने गुटखा पान मसाला एवं तंबाकू के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, जिसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया थी. इसमें मुख्य रूप से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए ताकि राज्य में गुटखा पान मसाला एवं खैनी का आयात न हो सके.

रांचीः झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की चौथी बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. इस बैठक में राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला के उत्पादन, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने और झारखंड राज्य में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई.


बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला के उत्पादन बिक्री भंडारण एवं परिवहन के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. राज्य में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संचालन एवं COTPA-2003 के अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में विभिन्न स्तर पर उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-प्रोजेक्ट भवन में फाइनेंस डिपार्टमेंट के कर्मी कर रहे काम, समय पर वेतन देना सरकार की प्राथमिकता

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने गुटखा पान मसाला एवं तंबाकू के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, जिसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया थी. इसमें मुख्य रूप से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए ताकि राज्य में गुटखा पान मसाला एवं खैनी का आयात न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.