ETV Bharat / state

झारखंड हाईकोर्ट का निर्देश, सिविल सर्विस परीक्षा का मार्क्‍स स्टेटमेंट वेबसाइट पर करें अपलोड - झारखंड न्यूज

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) को सातवें से दसवें बैच की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) के अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्‍स की लिस्ट, मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट सहित अन्य ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. सोनू कुमार रंजन एवं अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट ने यह निर्देश दिया.

Jharkhand High Court
Jharkhand High Court
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 3:47 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) सातवें से 10वें जेपीएससी परीक्षा (Civil Services Examination) के अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्‍स की लिस्ट, मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट सहित अन्य ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि सातवें से दसवें बैच के लिए संयुक्त रूप से ली गई जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की मेरिट लिस्ट वर्ष मई 2022 में जारी हो गई है. सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी हो गई, लेकिन टॉपर, सफल और असफल अभ्यर्थियों को अब तक कट ऑफ मार्क्‍स, मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट, अपनी कॉपी की छाया प्रति देखने का अवसर नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें- नियुक्ति मामले में गलत जानकारी देने पर हाई कोर्ट ने जतायी नाराजगी, राज्य सरकार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, फिर किया माफ

अभ्यर्थियों ने इसे लेकर जेपीएससी को रिप्रेजेंटेशन भी दिया था. आरटीआई के तहत अपनी कॉपियों की छाया प्रति भी मांगी थी. जेपीएससी के खुद के कार्यालय आदेश में यह जिक्र है कि अभ्यर्थियों का मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट और उनकी कॉपी की प्रतिलिपि जल्द से जल्द दी जाती है. इसके बावजूद भी आयोग ने अब तक यह सेवा उपलब्ध नहीं कराई है.

मार्क्‍स अपलोड नहीं होने से आगामी परीक्षा की तैयारी करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते निर्धारित की है. बता दें कि कई तरह के विवादों और रिजल्ट में कई संशोधनों के बाद कुछ महीने पहले जेपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया था.

इनपुट-आईएएनएस

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) सातवें से 10वें जेपीएससी परीक्षा (Civil Services Examination) के अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्‍स की लिस्ट, मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट सहित अन्य ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि सातवें से दसवें बैच के लिए संयुक्त रूप से ली गई जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की मेरिट लिस्ट वर्ष मई 2022 में जारी हो गई है. सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी हो गई, लेकिन टॉपर, सफल और असफल अभ्यर्थियों को अब तक कट ऑफ मार्क्‍स, मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट, अपनी कॉपी की छाया प्रति देखने का अवसर नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें- नियुक्ति मामले में गलत जानकारी देने पर हाई कोर्ट ने जतायी नाराजगी, राज्य सरकार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, फिर किया माफ

अभ्यर्थियों ने इसे लेकर जेपीएससी को रिप्रेजेंटेशन भी दिया था. आरटीआई के तहत अपनी कॉपियों की छाया प्रति भी मांगी थी. जेपीएससी के खुद के कार्यालय आदेश में यह जिक्र है कि अभ्यर्थियों का मार्क्‍स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट और उनकी कॉपी की प्रतिलिपि जल्द से जल्द दी जाती है. इसके बावजूद भी आयोग ने अब तक यह सेवा उपलब्ध नहीं कराई है.

मार्क्‍स अपलोड नहीं होने से आगामी परीक्षा की तैयारी करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते निर्धारित की है. बता दें कि कई तरह के विवादों और रिजल्ट में कई संशोधनों के बाद कुछ महीने पहले जेपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया था.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.