रांचीः एसएसपी ने गर्भवती महिला को नाके पर रोकने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात हिंदपीढ़ी निवासी गर्भवती को प्रसव पीड़ा हुई थी. इसके बाद वह अपने पति के साथ अस्पताल जाना चाहती थी ,लेकिन नाके पर उसे रोक दिया गया था. इसकी वजह से घर में ही प्रसव करना पड़ा और उसके नवजात की मौत हो गई थी.
क्या है पूरा मामला
रांची में हिंदपीढ़ी में रविवार की देर रात गर्भवती महिला को अस्पताल जाने से रोकने के मामले में इलाके में तैनात दारोगा दीपक कुमार राय को सस्पेंड कर दिया गया है. वही ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट को भी काम में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीसी रांची के पास भेज दी गयी है. मजिस्ट्रेट के खिलाफ उपायुक्त ही कार्रवाई करेंगे.
जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला को अस्पताल ले जाने के लिए जब उसका पति निकला था तो पुलिस ने बैरिकेटिंग के पास रोक दिया था. पति द्वारा गुहार लगाने के बाद भी बैरिकेडिंग के पास मौजूद दारोगा दीपक कुमार राय और अन्य ने कोई बात नहीं सुनी. इसके बाद परिजन वापस घर लौट गए.
यह भी पढ़ेंः रांची: ASI की पिटाई मामले में 8 गिरफ्तार, बारेंदा का है मामला
बाद में महिला को आसपास की महिलाओं ने घर पर ही प्रसव कराया. प्रसव के कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गयी थी. एसएसपी का कहना है कि हिंदपीढ़ी इलाके में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को गर्भवती महिला को किसी भी हाल में नहीं रोकने का निर्देश दिया गया है.
गर्भवती महिला के बारे में सूचना मिली तो पुलिस तुरंत वहां पहुंची. कोतवाली डीएसपी को पूरी जिम्मेदारी दी गई है कि हर हाल में महिलाओं की मदद कराएं. हिंदपीढ़ी में ऐसे पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा जो सिर्फ महिलाओं की मदद के लिए काम करेंगे. इसके अलावा महिला पुलिस को भी तैनात किया जाएगा.