रांचीः राजधानी के बुढ़मू प्रखंड के सारले पंचायत में लहलहाते धान की फसल में कीड़ा का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इससे खेत में धान के पौधे सुख रहे हैं. इससे पंचायत के सैकड़ों किसान परेशान हैं.
यह भी पढ़ेंःBAU के सैकड़ों स्नातक छात्र करेंगे व्यावसायिक मशरूम की खेती, ईएलपी के बाद ही मिलेगी डिग्री
पंचायत के दर्जनों एकड़ खेत में तैयार धान की फसल को कीड़े ने नष्ट कर दिया है. यह कीड़ा एक खेत से दूसरे खेत में तेजी से फैल रहा है. इससे सारले पंचायत के आसपास के किसान भी डरने लगे है और उनकी भी परेशानी बढ़ गई है. इसके बावजूद कृषि विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
कीटनाशक दवा के छिड़काव से मिल सकती है राहत
खेती के जानकार राहुल कुमार ने बताया कि धान की फसल को यह कीड़ा काफी नुकसान पहुंचाता है. इस कीड़ा से बचने के लिए ग्लेमर और सोलोमैन नामक कीटनाशक दवा बाजार में मिलती है, जिसके छिड़काव से कुछ फसल को सुरक्षा मिल सकती है. वहीं, सारले पंचायत के अकतान गांव के रहने वाले ब्रजकिशोर ठाकुर ने बताया कि समय रहते ही दो एकड़ खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया. इसके बावजूद फसल नष्ट हो गया है.
दर्जनों किसानों के फसल बर्बाद
यह समस्या सिर्फ राजकिशोर ठाकुर की नहीं हैं, बल्कि सारले पंचायत के महेंद्र महतो कोठा, बलराम महतो रखौत, सुरेश महतो खुटेर, कामेश्वर महतो, महावीर महतो, बालेश्वर महतो, महादेव महतो, संजय महतो, सुकरा महतो आदि किसान भी है. इन किसानों के फसल भी नष्ट हो गये हैं. सारले पंचायत के मुखिया गोपी मुंडा ने कहा कि दो वर्षों से किसान कोरोना संक्रमण से परेशान था और अब कीड़े की वजह से तैयार फसल बर्बाद हो रहा है. इससे भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.