ETV Bharat / state

रांचीः मल्टीनेशनल कंपनी के डीलर व इंडसइंड बैंक की टीम पर जालसाजी का आरोप, एफआईआर दर्ज

राजधानी रांची में न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स के डीलर और इंडसइंड बैंक की टीम पर करोड़ों की जालसाजी का आरोप लगा है. कंपनी के लीगल एडवाइजर मिर्जा कैशर इकबाल बेग की शिकायत पर चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 4:25 AM IST

मामला दर्ज

रांचीः राजधानी रांची के चुटिया थाने में मल्टीनेशनल कंपनी न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स की ओर से ढाई करोड़ की जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराई है.एफआईआर कंपनी के लीगल एडवाइजर मिर्जा कैशर इकबाल बेग की ओर से दर्ज कराई गई है.

क्या है एफआईआर में

एफआईआर में बताया गया है कि रांची के हरमू स्थित एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने इंडसइंड बैंक के साथ मिलीभगत कर ढाई करोड़ की बैंक गारंटी रद्द करा दी है. यह कंपनी के साथ धोखाधड़ी है. चूंकि एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स के साथ डीलरशिप करार करने के बाद ढाई करोड़ की डील की थी.

इस डील के बाद एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बैंक के साथ मिलकर धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

इन्हें बनाया गया है आरोपी

  • उज्जवल प्रकाश, रिलेशनशिप मैनेजर इंडसइंड बैंक, जैन एंक्लेव मेन रोड रांची.
  • सुशील महतो, निदेशक मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • तरुण कुमार दीप, निदेशक मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • सावित्री देवी महतो, निदेशक मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • अभय कुमार ,एकाउंटेंट मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • सुमंत कथपालिया, प्रबंध निदेशक और सीईओ इंडसइंड बैंक सौभिक मजूमदार, जोनल हेड, इंडसइंड बैंक

रांचीः राजधानी रांची के चुटिया थाने में मल्टीनेशनल कंपनी न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स की ओर से ढाई करोड़ की जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराई है.एफआईआर कंपनी के लीगल एडवाइजर मिर्जा कैशर इकबाल बेग की ओर से दर्ज कराई गई है.

क्या है एफआईआर में

एफआईआर में बताया गया है कि रांची के हरमू स्थित एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने इंडसइंड बैंक के साथ मिलीभगत कर ढाई करोड़ की बैंक गारंटी रद्द करा दी है. यह कंपनी के साथ धोखाधड़ी है. चूंकि एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स के साथ डीलरशिप करार करने के बाद ढाई करोड़ की डील की थी.

इस डील के बाद एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बैंक के साथ मिलकर धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

इन्हें बनाया गया है आरोपी

  • उज्जवल प्रकाश, रिलेशनशिप मैनेजर इंडसइंड बैंक, जैन एंक्लेव मेन रोड रांची.
  • सुशील महतो, निदेशक मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • तरुण कुमार दीप, निदेशक मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • सावित्री देवी महतो, निदेशक मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • अभय कुमार ,एकाउंटेंट मेसर्स एचटी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बसंत विहार, न्यू एजी कॉलोनी हरमू
  • सुमंत कथपालिया, प्रबंध निदेशक और सीईओ इंडसइंड बैंक सौभिक मजूमदार, जोनल हेड, इंडसइंड बैंक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.