इंदौर: जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के साइबर सेल से आया है. जहां एक पीड़िता ने शिकायत की कि किसी ने उसके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है. उस फेसबुक अकाउंट के माध्यम से कई परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया है.
राज्य साइबर सेल को एक पीड़िता ने शिकायत की कि उसके फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है. उस फेसबुक अकाउंट के जरिए उसके परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रहा है. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए झारखंड के रहने वाले आरोपी अशरफ खान को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
वहीं, पकड़े गए आरोपी ने राज्य साइबर पुलिस को बताया कि वह और पीड़िता एक ही स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन पिछले दिनों छात्रा ने शहर और स्कूल छोड़ दिया. पीड़िता के संपर्क में रहने के लिए उसने पीड़िता का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया. फिर उसके बाद वह पीड़िता की ओर से जो भी फेसबुक पर चैटिंग या दूसरी तरह बात की जाती है, उसको वह पीड़िता की बिना अनुमति फेसबुक के जरिए देखता रहता है. पीड़िता को शंका हुई तो उसके बाद उसने राज्य साइबर सेल में शिकायत की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आईडी और पासवर्ड चुराकर मोबाइल में किया एक्टिवेट
बता दें आरोपी ने पुलिस को बताया कि पीड़िता का फेसबुक आईडी और पासवर्ड चुरा लिया था. उस फेसबुक आईडी और पासवर्ड को अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर लिया था. जब भी उसको पीड़िता के फेसबुक अकाउंट से संबंधित जानकारी जुटानी होती थी, वह पीड़िता का फेसबुक अकाउंट एक्टिवेट कर लेता था. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.