रांचीः भारत ने 14वीं एशियाई लॉन बॉल टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है. फाइनल में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को मात दी और गोल्ड मेडल हासिल किया. बता दें कि 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियशिप का आयोजन मलेशिया में हुआ है.
गौरतलब है कि 21 फरवरी से शुरू हुए इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में मलेशिया को 17-16 से हराया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. यहां बता दें कि चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले में मलेशिया की टीम से भारतीय टीम को शिकस्त मिली थी. फाइनल में उसी शिकस्त का बदला भारतीय टीम ने लिया. कांटे के मुकाबले में जीत हासिल की. इस जीत के साथ एकबार फिर भारतीय महिला टीम ने देश का नाम गौरवान्वित किया है.
बता दें कि भारतीय टीम में शामिल झारखंड की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम में शामिल रामगढ़ की डीएसओ लवली चौबे और झारखंड में पुलिस में कार्यरत लवली चौबे ने अपने अन्य साथियों पिंकी कुमारी और नैनमोनी सकिया के साथ फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी झारखंड की इन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया था. इस शानदार जीत पर भारतीय टीम को हर तरफ से बधाई मिल रही है.
-
बेटियों ने फिर से स्वर्णिम इतिहास रच दिया है..
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) February 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
14वीं एशियन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला टीम को ढ़ेरों शुभकामनाएं एवं जोहार। यह पूरे राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है कि टीम में झारखंड की रूपा रानी तिर्की एवं लवली चौबे भी शामिल थी।#India pic.twitter.com/tUQed5BoH9
">बेटियों ने फिर से स्वर्णिम इतिहास रच दिया है..
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) February 23, 2023
14वीं एशियन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला टीम को ढ़ेरों शुभकामनाएं एवं जोहार। यह पूरे राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है कि टीम में झारखंड की रूपा रानी तिर्की एवं लवली चौबे भी शामिल थी।#India pic.twitter.com/tUQed5BoH9बेटियों ने फिर से स्वर्णिम इतिहास रच दिया है..
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) February 23, 2023
14वीं एशियन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला टीम को ढ़ेरों शुभकामनाएं एवं जोहार। यह पूरे राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है कि टीम में झारखंड की रूपा रानी तिर्की एवं लवली चौबे भी शामिल थी।#India pic.twitter.com/tUQed5BoH9
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी इस स्वर्णिम जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 14वें एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप को जीतने वाली भारतीय महिला टीम को बधाई और जोहार. साथ ही उन्होंने लिखा है कि पूरे झारखंड के लोगों के लिए यह गौरव करने की बात है, क्योंकि इस टीम में झारखंड की दो बेटियां रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे भी शामिल हैं.