ETV Bharat / state

India New Zealand: इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम रांची पहुंची - रांची स्टेडियम

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को होने वाले टी20 मैच के लिए दोनोंं क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किया गया है.

India Vs New Zealand
India Vs New Zealand
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 4:46 PM IST

रांची: इंडिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किए गए थे. एयरपोर्ट से बस में बैठकर सभी खिलाड़ी सीधे होटल के लिए निकल गए. जिस बस से खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया, उसकी डॉग स्कॉयड टीम ने विशेष चेकिंग की थी. एयरपोर्ट पर भी बायो बबल सिस्टम तैयार किया गया था. एयरपोर्ट कैंपस से खेल प्रेमियों को दूर रखा गया.

ये भी पढ़ें- India Vs New Zealand: टी20 मैच की सुरक्षा की कमान संभालेंगे 1000 जवान

सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. मौके पर सिटी एसपी सौरव कुमार, महिला थाना प्रभारी ममता कुमारी, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे. वहीं मनपसंद खिलाड़ियों को एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट पर भी ढेरों प्रशंसक मौजूद रहे. प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों ने बस के अंदर से हाथ हिलाकर अभिवादन स्विकार किया. वहीं, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा कि रांची में क्रिकेट के लिए बेहतर माहौल है. इस मैच में भारतीय टीम जीत प्राप्त करके रांचीवासियों को एक तोहफा देगी. उन्होंने बताया कि फुल कैपेसिटी के साथ मैदान में लोग पहुंचेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. महामारी को देखते हुए दर्शकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

देखें वीडियो

मैच की सुरक्षा की कमान संभालेंगे 1000 जवान

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में जहां एक हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिन अधिकारियों की तैनाती रांची जिला में की गई है, उसमें जैप 1 डीएसपी शिवेंद्र, आईआरबी 5 गुमला के डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसआईआरबी 2 डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी अरूण कुमार तिर्की, राम समद, आईआरबी 4 डीएसपी गंदरू उरांव, जैप 8 पलामू डीएसपी भूपेंद्र राउत, दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी हेलेन सोय, सुमन गिनी नाग शामिल हैं. अधिकारियों को 20 नवंबर तक के लिए रांची जिला में पदस्थापित किया गया है. इसके बाद उन्हें अपने विंग में वापस भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- India Vs New Zealand: टी20 मैच में मौसम नहीं डालेगा खलल, जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मैच में मौसम नहीं डालेगा खलल

राजधानी रांची में 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच टी20 मैच खेला जाना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने टी20 मैच में मौसम (Weather T20 match) का प्रभाव नहीं पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और निचले स्तर के बादल छाए हुए रहेंगे और क्रिकेट मैच के लिए मौसम अनुकूल रहेगा.

ये भी पढ़ें- India New Zealand match: क्रिकेट मैच स्थगित करने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

कोविड-19 के संक्रमण काल में रांची में हो रहे इंडिया न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच (India New Zealand match) में 100% सीटों पर दर्शक को देखने की अनुमति देने पर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका (PIL) दायर कर कहा है कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में अभी तक राज्य में बच्चों के स्कूल बंद हैं. डर से उन्हें नहीं खोला जा रहा है. वहीं, झारखंड सरकार (Jharkhand government) किस परिस्थिति में 100 प्रतिशत सीटों पर मैच देखने के लिए दर्शक को अनुमति प्रदान कर रही है. अभिभावक अपने बच्चों के साथ क्रिकेट मैच देखने जा सकते हैं लेकिन बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने हाई कोर्ट से मांग की है कि मैच को स्थगित कर दिया जाए या फिर आधे स्टैंड पर ही मैच देखने की अनुमति दी जाए.

रांची: इंडिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किए गए थे. एयरपोर्ट से बस में बैठकर सभी खिलाड़ी सीधे होटल के लिए निकल गए. जिस बस से खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया, उसकी डॉग स्कॉयड टीम ने विशेष चेकिंग की थी. एयरपोर्ट पर भी बायो बबल सिस्टम तैयार किया गया था. एयरपोर्ट कैंपस से खेल प्रेमियों को दूर रखा गया.

ये भी पढ़ें- India Vs New Zealand: टी20 मैच की सुरक्षा की कमान संभालेंगे 1000 जवान

सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. मौके पर सिटी एसपी सौरव कुमार, महिला थाना प्रभारी ममता कुमारी, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे. वहीं मनपसंद खिलाड़ियों को एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट पर भी ढेरों प्रशंसक मौजूद रहे. प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों ने बस के अंदर से हाथ हिलाकर अभिवादन स्विकार किया. वहीं, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा कि रांची में क्रिकेट के लिए बेहतर माहौल है. इस मैच में भारतीय टीम जीत प्राप्त करके रांचीवासियों को एक तोहफा देगी. उन्होंने बताया कि फुल कैपेसिटी के साथ मैदान में लोग पहुंचेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. महामारी को देखते हुए दर्शकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

देखें वीडियो

मैच की सुरक्षा की कमान संभालेंगे 1000 जवान

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में जहां एक हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिन अधिकारियों की तैनाती रांची जिला में की गई है, उसमें जैप 1 डीएसपी शिवेंद्र, आईआरबी 5 गुमला के डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसआईआरबी 2 डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी अरूण कुमार तिर्की, राम समद, आईआरबी 4 डीएसपी गंदरू उरांव, जैप 8 पलामू डीएसपी भूपेंद्र राउत, दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी हेलेन सोय, सुमन गिनी नाग शामिल हैं. अधिकारियों को 20 नवंबर तक के लिए रांची जिला में पदस्थापित किया गया है. इसके बाद उन्हें अपने विंग में वापस भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- India Vs New Zealand: टी20 मैच में मौसम नहीं डालेगा खलल, जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मैच में मौसम नहीं डालेगा खलल

राजधानी रांची में 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच टी20 मैच खेला जाना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने टी20 मैच में मौसम (Weather T20 match) का प्रभाव नहीं पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और निचले स्तर के बादल छाए हुए रहेंगे और क्रिकेट मैच के लिए मौसम अनुकूल रहेगा.

ये भी पढ़ें- India New Zealand match: क्रिकेट मैच स्थगित करने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

कोविड-19 के संक्रमण काल में रांची में हो रहे इंडिया न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच (India New Zealand match) में 100% सीटों पर दर्शक को देखने की अनुमति देने पर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका (PIL) दायर कर कहा है कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में अभी तक राज्य में बच्चों के स्कूल बंद हैं. डर से उन्हें नहीं खोला जा रहा है. वहीं, झारखंड सरकार (Jharkhand government) किस परिस्थिति में 100 प्रतिशत सीटों पर मैच देखने के लिए दर्शक को अनुमति प्रदान कर रही है. अभिभावक अपने बच्चों के साथ क्रिकेट मैच देखने जा सकते हैं लेकिन बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने हाई कोर्ट से मांग की है कि मैच को स्थगित कर दिया जाए या फिर आधे स्टैंड पर ही मैच देखने की अनुमति दी जाए.

Last Updated : Nov 18, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.