रांचीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मैच कुछ ही देर बाद अंतरराष्ट्रीय झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (JSCA) में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे स्टेडियम परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दर्शक धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची जेएससीए स्टेडियम में आज शाम T20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. जयपुर में 5 विकेट से जीत दर्ज कर भारत इस सीरीज में आगे हैं. सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है. इधर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में हुई किरकिरी के बाद हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. रांची स्टेडियम भारतीय टीम के लिए हमेशा ही लकी साबित हुआ है. महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड में रोहित शर्मा का बल्ला चलेगा या फिर न्यूजीलैंड के कप्तान का बल्ला चलेगा .यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा.
मैच को लेकर उत्साह का माहौल
इधर, मैच से पहले रांची के जेएससीए(JSCA) स्टेडियम के इर्द-गिर्द लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और दर्शकों की एंट्री के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं .पास के रंग के हिसाब से रूट तय किया गया है और जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. बायो बबल के तहत पूरे स्टेडियम को छावनी में तब्दील किया गया है.
कोरोना टीका सर्टिफिकेट देखा जा रहा
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी देखी जा रही है. गेट पर मास्क चेकिंग के आलावे कोरोना टीका सर्टिफिकेट भी देखा जाएगा. इसकी भी तैयारी की गई है . इधर मैच को लेकर राजधानी रांची तैयार है, दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है. एक-एक कर दर्शक धीरे-धीरे जेएससीए स्टेडियम की ओर पहुंच रहे हैं.आसपास गहमागहमी देखी जा रही है.
दोपहर साढ़े तीन बजे से स्टेडियम में प्रवेश करने लगे दर्शक
रांची में भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच के लिए दर्शकों को दोपहर 3:30 बजे से JSCA स्टेडियम में प्रवेश दिया जाने लगा है. सभी दर्शकों का कोरोना टीका सर्टिफिकेट और टिकट, प्रवेश द्वार पर देखा जा रहा है. खुद JSCA के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव टिकट काउंटर पर निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज के दूसरे मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को ही एंट्री की अनुमति दी गई थी. लेकिन बाद में राज्य सरकार ने जेएससीए के आग्रह पर 100 फीसदी दर्शकों को एंट्री की अनुमति दे दी.
माही को मिस कर रहे दर्शक
रांची में दर्शक भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज 2021 के दूसरे मैच को लेकर उत्साहित हैं. स्टेडियम में प्रवेश करने वाले दर्शक अपने हीरो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मिस कर रहे हैं. पूरा स्टेडियम माही -माही और इंडिया जीतेगा से गूंज रहा है.