ETV Bharat / state

इंडो नेपाल सीमा पर SSB ने नेपाल एपीएफ को मिठाई भेंट कर मनाया आजादी का जश्न - ईटीवी बिहार न्यूज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बगहा अनुमंडलीय मैदान में राष्ट्र ध्वज फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी. वहीं व्यवहार न्यायालय बगहा समेत भारत नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर में SSB के साथ ही सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. इस अवसर पर इंडो नेपाल सीमा पर मिठाई बांटी गयी. पढ़ें पूरी खबर

independence-day-celebration-at-indo-nepal-border
independence-day-celebration-at-indo-nepal-border
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:03 PM IST

प. चंपारण (बगहा) : आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) फहराया जा रहा है. वहीं जश्न ए आजादी के पर्व पर लोगों में उत्साह का माहौल है. इंडो नेपाल सीमा स्थित गंडक बराज पर एसएसबी 21 वीं बटालियन द्वारा ध्वजारोहण किया (Independence Day Celebration) गया. उसके ठीक बाद आजादी का जश्न मना रहे एसएसबी जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और इस आजादी की खुशियां साझा की.


सीमा पर मिठाई बांटी गयी : बता दें कि गंडक बराज पर कुल 36 फाटक हैं जिसमें 18 भारत और 18 नेपाल के क्षेत्र में पड़ते हैं. लिहाजा बराज के फाटक संख्या 18 पर दोनों देशों के जवान अपने-अपने झंडा के साथ मिले और फिर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एसएसबी कमांडेंट श्री प्रकाश ने नेपाल एपीएफ के जवानों को मिठाई गिफ्ट कर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया. यही नहीं वाल्मीकि आश्रम के पास स्थित एसएसबी बीओपी के जवानों ने वहां पदस्थापित नेपाल एपीएफ जवानों को मिठाई देकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को साझा किया.

भारत नेपाल सीमावर्ती वाल्मीकि आश्रम और गंडक बराज के जीरो लैंड पर एसएसबी और एपीएफ नेपाल के वरीय अधिकारियों सहित जवानों ने फ्लैग के साथ सलामी कर नेपाल सुरक्षाकर्मी को मिठाइयां खिलाई और पोखरा स्थित एपीएफ हेडक्वार्टर से फोन पर सम्पर्क कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. इस मौके पर कमांडेंट श्रीप्रकाश, डिप्टी कमांडेंट उमाशंकर नसाना, असिस्टेंट कमांडेंट अंशुमान मुखोपाध्याय सहित कई जवान मौजूद थे.

प. चंपारण (बगहा) : आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) फहराया जा रहा है. वहीं जश्न ए आजादी के पर्व पर लोगों में उत्साह का माहौल है. इंडो नेपाल सीमा स्थित गंडक बराज पर एसएसबी 21 वीं बटालियन द्वारा ध्वजारोहण किया (Independence Day Celebration) गया. उसके ठीक बाद आजादी का जश्न मना रहे एसएसबी जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और इस आजादी की खुशियां साझा की.


सीमा पर मिठाई बांटी गयी : बता दें कि गंडक बराज पर कुल 36 फाटक हैं जिसमें 18 भारत और 18 नेपाल के क्षेत्र में पड़ते हैं. लिहाजा बराज के फाटक संख्या 18 पर दोनों देशों के जवान अपने-अपने झंडा के साथ मिले और फिर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एसएसबी कमांडेंट श्री प्रकाश ने नेपाल एपीएफ के जवानों को मिठाई गिफ्ट कर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया. यही नहीं वाल्मीकि आश्रम के पास स्थित एसएसबी बीओपी के जवानों ने वहां पदस्थापित नेपाल एपीएफ जवानों को मिठाई देकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को साझा किया.

भारत नेपाल सीमावर्ती वाल्मीकि आश्रम और गंडक बराज के जीरो लैंड पर एसएसबी और एपीएफ नेपाल के वरीय अधिकारियों सहित जवानों ने फ्लैग के साथ सलामी कर नेपाल सुरक्षाकर्मी को मिठाइयां खिलाई और पोखरा स्थित एपीएफ हेडक्वार्टर से फोन पर सम्पर्क कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. इस मौके पर कमांडेंट श्रीप्रकाश, डिप्टी कमांडेंट उमाशंकर नसाना, असिस्टेंट कमांडेंट अंशुमान मुखोपाध्याय सहित कई जवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.